Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

KGF के 'रॉकी' की ऑनस्क्रीन मां रियल लाइफ में हैं काफी गॉर्जियस, तस्वीरें देख उड़ेंगे होश

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST
  • 1/8

साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF 2 तो आपने देखी ही होगी. यश की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म को लेकर देश विदेश में जबरदस्त बज बना हुआ है. जबसे फिल्म रिलीज हुई है इसकी स्टारकास्ट की भी जबरदस्त चर्चा है. एक एक सितारा लाइमलाइट लूट रहा है. यश के बारे में तो आपने सब कुछ  जान लिया है. मगर क्या आप उनकी ऑनस्क्रीन मां के बारे में जानते हैं?

  • 2/8

KGF 2 में रॉकी भाई की मां का रोल कन्नड़ एक्ट्रेस अर्चना जोइस ने प्ले किया है. फिल्म में अर्चना और यश के बॉन्ड ने कई बार आपकी आंखें नम की होंगी. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पर्दे पर मां का दमदार रोल बेहद संजीदगी के साथ निभाने  वाली अर्चना जोइस की उम्र सिर्फ 27 साल है.
 

  • 3/8

अगर आपने उन्हें फिल्म KGF 2 में देखा होगा, तो यकीनन ही आप उनकी रियल पर्सनैलिटी देखकर हैरान हो जाएंगे. रियलिटी में अर्चना को पहचानने में आप गच्चा खा जाएंगे.
 

Advertisement
  • 4/8

अर्चना रियल लाइफ में काफी गॉर्जियस हैं. उनकी इंस्टा पर शेयर की गई फोटोज उनकी बेहिसाब खूबसूरती को बयां करती हैं. अर्चना साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं. अर्चना के करियर के लिए  KGF 2 सबसे बड़ा गेमचेंजर साबित हुई है. इस मूवी ने ही उन्हें फेम दिलाया है. 

  • 5/8

अर्चना जितनी बेहतरीन अदाकारा  हैं उतनी हैं शानदार वे डांसर भी हैं. अर्चना  जोइस एक ट्रेंड कथक डांसर हैं.  वे कई स्टेज शोज का हिस्सा रही हैं. एक्ट्रेस की इंस्टा प्रोफाइल पर उनकी डांस परफॉर्म  करते हुए कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं. उन्हें क्लासिकल डांस करते हुए देखना फैंस के लिए  किसी ट्रीट से कम नहीं.

  • 6/8

अर्चना कर्नाटक की रहने वाली हैं. अगर आपको ये जानकर हैरानी हुई कि अर्चना 27 साल की हैं.  तो इससे भी ज्यादा शॉक आपको ये जानकर लगेगा कि अर्चना शादीशुदा हैं. उनके पति का नाम श्रेयस उथुप्पा है. अर्चना अपने पति संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
  • 7/8

अर्चना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अर्चना की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस मरते हैं. अर्चना की तस्वीरें इस कदर चीयरफुल होती हैं कि वे किसी का भी दिन बना दें. अर्चना के इंस्टा पर 107k फॉलोअर्स हैं.

  • 8/8

KGF 2 के बाद से अर्चना की पॉपुलैरिटी में उछाल आया है. अर्चना को रियल लाइफ में जानने के बाद आपका क्या ख्याल है, जरूर बताएं.


Photos: Archana Jois Instagram

Advertisement
Advertisement