भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. हरनाज ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत से भारत का नाम रौशन किया है. हरनाज ने 21 साल के लंबे समय के बाद भारत को यह खिताब दिलाया है, जिस वजह से देशभर में हरनाज की जीत की खुशी का जश्न मनाया जा रहा है.
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर को अंतराष्ट्रीय मंच पर अपने ग्लैमरस लुक्स और खूबसूरती के जलवे बिखेरते हुए तो आप लोग अब तक देख ही चुके होंगे, लेकिन अब हम आपको भारत की आन-बान और शान बढ़ाने वाली हरनाज कौर के बचपन की कुछ बेहद क्यूट फोटोज दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर यकीनन आप भी Awww... कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
बचपन की इस तस्वीर में हरनाज लहंगा चोली पहने हुए अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं. नन्ही हरनाज कैमरे में देखकर जिस तरह क्यूट अंदाज में पोज दे रही है, वो देखने लायक है.
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू अपने बचपन की इस फोटो में व्हाइट फ्रॉक और पिंक सैंडल्स पहने हुए दिखाई दे रही हैं. बालों में दो क्लिप लगाए और चेहरे पर क्यूट स्माइल में हरनाज लिटिल मंचकिन लग रही हैं.
हरनाज की मां का नाम रविंदर संधू है और पिता का नाम पी एस संधू है. हरनाज का एक भाई भी है, जिसका नाम हरनूर संधू है. हरनाज कौर संधू मोहाली में शिवालिक सिटी सेक्टर 127 के पास मोना पैराडाइज, लांड्रा खराड रोड में रहती हैं.
हरनाज कौर की मां रविंदर संधू पेशे से एक डॉक्टर हैं. वो सोहाना हॉस्पिटल में एक एसएमओ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम करती हैं. उनके पिता पीएस संधू रियल एस्टेट बिजनेस में हैं.
हरनाज का जन्म गांव कोहली अर्बन स्ट्रीट के बटाला, जिला गुरदासपुर में हुआ था. बचपन से ही हरनाज को सिंगिंग और डांसिंग का शौक है.
हरनाज की जीत पर उनके भाई हरनूर ने कहा कि वो एक्साइटमेंट की वजह से बीती रात सो ही नहीं पाए. बता दें कि हरनाज को पेट्स से भी बहुत प्यार है. हरनाज की वजह से ही उनके घर में एक डॉगी है, जिसका नाम "Roger" है.
साल 2006 में हरनाज का पूरा परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया था. लेकिन कुछ पारिवारिक उतार-चढ़ाव के कारण परिवार को 2008 में वापस इंडिया मेंशिफ्ट होना पड़ा.
हरनाज ने अब 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. यह प्रतियोगिता इजराइल के Eilat में आयोजित हुई. प्रतियोगिता के जज पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शामिल थीं
हरनाज की क्वालिफिकेशन की बात करें तो वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री कर रही हैं. उनका उद्देशय अपने माता-पिता और अपने देश को गौरवान्वित करना है. मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद हरनाज कौर संधू ने अपने परिवार, भगवान और मिस इंडिया आर्गेनाईजेशन का शुक्रिया अदा किया.
(फोटो क्रेडिट- harnaazsandhu_03 और ललित)