चंडीगढ़ की गलियों से निकलकर पूरी दुनिया में अपना परचम लहराना इतना आसान नहीं होता है. लेकिन भारत की बेटी हरनाज संधू ने इस मुश्किल काम को मुमकिन कर दिखाया है. दुनियाभर की ब्यूटी क्वीन्स को पछाड़कर मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करके हरनाज दुनियाभर के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
हरनाज संधू ने 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जिताकर ये तो साबित कर दिया है कि वो खूबसूरत होने के साथ बेहद इंटेलीजेंट और डेडिकेटेड भी हैं.
हरनाज को आज उनके बढ़े हुए वजन की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है. हर कोई हरनाज का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान हो रहा है. लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने वाली हरनाज का वजन महज 3 महीनों के अंदर इतना कैसे बढ़ सकता है.
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि हरनाज को इससे पहले भी बॉडी शेम किया जा चुका है. लेकिन फर्क इतना है कि इस बार जहां हरनाज अपने बढ़े वजन की वजह से ट्रोल हो रही हैं, तो वहीं पहले उन्हें कम वजन को लेकर बॉडीशेम किया जा चुका है.
जी हां, हरनाज ने अपने पुराने इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा किया था कि स्कूल के दिनों में वो काफी पतली हुआ करती थीं, तब उन्हें उनके कम वजन की वजह से ट्रोल किया जाता था.
हालांकि, हरनाज ने अब अपने नए इंटरव्यू में ये साफ कर दिया है कि उन्हें बॉडी शेमिंग से नफरत है. हरनाज ने यह भी कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि हर किसी को उसकी जिंदगी उसके हिसाब से जीने का हक होता है.
वहीं, हरनाज ने अपने इंटरव्यू में अपने बढ़े वजन का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें Celiac बीमारी है, उन्हें ग्लूटेन से एलर्जी है, जो लोगों को नहीं पता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन्हें Celiac बीमारी होती है उन लोगों को अपना वजन कंट्रोल में रखने में काफी मुश्किल होती है. हरनाज के बढ़े हुए वजन का भी यही कारण है.
(Photo Credit- Harnaaz Sandhu Instagram)