भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों काम से ब्रेक लेकर गोवा में फुर्सत के पल बिता रही हैं. अब मोनालिसा गोवा में हैं. ऐसे में वो वहां से फैंस के लिये कोई पोस्ट ना करें. ऐसा कभी हो सकता है क्या भला? जवाब ना में ही मिलेगा.
चलो अब मोनालिसा को लेकर इतनी बातें हो गई हैं, तो उनकी नई पोस्ट पर भी आ जाते हैं. हांलाकि, तस्वीरें दिल थाम कर देखने की वॉर्निंग दे रहे हैं. फिर बाद में मत कहना है कि दिल आपके काबू में नहीं रहा.
गोवा (Goa) पहुंच कर मोनालिसा ने पूल किनारे बिकिनी में फोटो पोस्ट की है. प्रिटेंड बिकिनी में मोनालिसा पूल किनारे बड़े स्टाइल में पोज देती दिखाई दे रही हैं. शानदार नजारे के बीच मोनालिसा का स्टाइल दिल लुभाने वाला है.
बिकिनी में मोनालिसा को देखने के बाद दिल धक... धक... धक... करने लगा ना? फिक्र मत करिये आप सिर्फ अकेले नहीं हैं, जो मोनालिसा की अदाओं पर फिदा हो रहे हैं. आपकी तरह बहुत लोग हैं जो मोनालिसा पर फिदा दिख रहे हैं.
मोनालिसा की तस्वीर पर कोई फायर लिख रहा है, तो कोई Uff... करता नजर आ रहा है. बिकिनी पोस्ट से पहले मोनालिसा ने गोवा के Beach से भी कुछ फोटोज पोस्ट की थीं, जिस पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया था.
हाल ही में मोनालिसा को राहुल महाजन की बर्थडे पार्टी में भी स्पॉट किया गया था. राहुल महाजन की बर्थडे पार्टी में मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह के साथ पहुंची थीं.
पार्टी में मोनालिसा ने ब्लैक कलर की आउटफिट पहनी हुई थी, जिसमें उनकी सादगी लोगों को खूब पसंद आई थी. लगता है कि मोनालिसा ने ठान लिया है कि हर किसी को अपना दीवाना बना कर मानेंगी.
फोटोज- मोनालिसा इंस्टाग्राम