Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

नाक में नथ-मांग टीका पहनकर ग्लैमरस लुक में Namrata Malla ने दिखाया देसी स्वैग, फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:55 AM IST
  • 1/8

कम समय में लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली नम्रता मल्ला (Namrata Malla) आये दिन सुर्खियों में रहती हैं. कभी वीडियो बना कर लोगों को एंटरटेन करती हैं. वहीं कभी ग्लैमरस फोटोज से सबके होश उड़ा जाती हैं.

  • 2/8

एक बार फिर नम्रता मल्ला ने फैंस को अपने बिंदास लुक से रूबरू करवाया है. नम्रता की फोटोज देखने के बाद हर ओर उनकी चर्चा होना लाजमी था. चलिये अब इतनी बात हो गई है, तो थोड़ा और डिटेल में बात कर लेते हैं.

  • 3/8

बिकिनी पहनकर हल्ला काटने वाली नम्रता इस बार हॉल्टर नेक ब्रॉलेट में नजर आ रही हैं. मॉर्डन लुक को देसी टच देने के लिये नम्रता ने नाक में नथ और माथे पर बेंदी भी पहनी हुई है. 
 

Advertisement
  • 4/8

अपनी बोल्डनेस से लोगों के दिलों पर वॉर करने वाली नम्रता फोटोज के साथ कैप्शन लिखने में भी काफी उस्ताद हैं. वो लिखती हैं, इच्छा करो, सपने देखो और पूरा करो. ठीक वैसे ही जैसे वो कर रही हैं. 

  • 5/8

नम्रता सोशल मीडिया पर जैसे ही फोटोज करती हैं. कमेंट्स में तारीफों की बारिश होने लगती है. उनकी अदाओं पर फिदा लोग एक से बढ़ कर एक कमेंट कर उनके दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 

  • 6/8

कुछ ही वक्त में नम्रता ने अपने काम और स्टाइल से लोगों के बीच जो पहचान बनाई है, वो बेहद काबिले-ए-तारीफ है. यही वजह है कि वो जल्द ही तमिल फिल्म के आइटम सॉन्ग में नजर आने वाली हैं. 

Advertisement
  • 7/8

 नम्रता की खास बात ये है कि वो काम में बिजी हों या नहीं, लेकिन फैंस के साथ कनेक्शन बनाये रखना नहीं भूलतीं हैं. अगर आप उन्हें ज्यादा करीब से जानना चाहते हैं, तो उनके यूट्यूब चैनल को भी फॉलो कर सकते हैं. 
 

  • 8/8

फोटोज- नम्रता मल्ला इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement