भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से नम्रता मल्ला (Namrata Malla) एक बार फिर टेम्प्रेचर हाई कर देने वाली पिक्चर्स लेकर हाजिर हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस के फैंस को पहले से वॉर्निंग दे रहे हैं कि फोटोज दिल संभाल कर देखना.
लेटेस्ट फोटोज में नम्रता ब्लू कलर की पोल्का डॉट ब्रा और व्हाइट कलर के शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं. ब्रा और शॉर्ट्स में नम्रता की कातिल अदाएं दीवाना बनाने वाली हैं.
ब्रा और शॉर्ट्स के साथ नम्रता ने स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाया हुआ है. ग्लॉसी मेकअप के साथ लुक कंप्लीट करने के लिये उन्होंने कानों में ईयरिंग्स डाले हुए हैं.
तस्वीरों में नम्रता मल्ला एक से बढ़कर एक किलर पोज देती दिखाई दे रही हैं. फोटोज में वो अपने लुक्स और नैनों से लोगों पर ऐसा जादू चलाती नजर आईं कि निगाहें हटाना ही मुश्किल हो गया.
रेट्रो लुक में नम्रता मल्ला का स्टाइल देखकर हर किसी का दिल धक-धक करने लगा होगा, है ना? चलो कोई बात नहीं है. अगर ऐसा है, तो फिर थोड़ी देर के लिये दिल को धड़क लेने दीजिये.
फोटोज शेयर करते हुए नम्रता मल्ला लिखती हैं कि वही जीयो जिसे आप प्यार करते हो. एक बात कहनी पड़ेगी कि भोजपुरी एक्ट्रेस में हर चीज का ट्रैलेंट कूट-कूट कर भरा है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ दो घूंट गाने से पॉपुलैरिटी बटोरने वाली नम्रता मल्ला ने बीते कुछ महीनों में काफी तरक्की की है. वो हर दिन हर पल खुद को साबित करके आगे बढ़ रही हैं. उनके फैंस के लिये इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी.
फोटोज- नम्रता मल्ला इंस्टाग्राम