टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की घटना आम हो चली है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर लंबे समय से चौंकाने वाले खुलासे सामने आते रहे हैं. फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेसेस अपने बुरे एक्स्पीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. कास्टिंग काउच का मुद्दा अक्सर बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया के पीछे का काला सच लोगों के सामने लाता रहा है. कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने भले ही आज बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त था जब उन्हें भी बॉलीवुड के इस घिनौने सच से गुजरना पड़ा था. कई ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं जो चमकता सितारे बनने की इच्छा मन में लेकर आईं, लेकिन यहां उन्हें उनके टैलेंट की जगह शारीरिक संबंध बनाने की शर्त पर काम ऑफर किया गया. इस लिस्ट में नीना गुप्ता से लेकर ईशा गुप्ता, सुरवीन चावला, डॉनल बिष्ट, किश्वर मर्चेंट, राधिका आप्टे समेत कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है.
टीवी एक्ट्रेस डॉनल बिष्ट इंडस्ट्री में पांच साल पूरे कर चुकी हैं. शोबिज में डॉनल बिष्ट के कई चाहने वाले हैं. यह हाल ही में पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. शो से बाहर आने के बाद डॉनल ने अपना कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि एक डायरेक्टर ने किस हद तक मजबूर कर दिया था कि बाद में उन्हें उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी थी. स्ट्रग्लिंग के दिनों में उन्हें कास्टिंग काउच का अनुभव मिला, जिसके बाद वह कई दिनों तक परेशान रही थीं. कई हफ्तों तक उस बात ने एक्ट्रेस को काफी हद तक परेशान और डिस्टर्ब करके रखा हुआ था. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक फिल्ममेकर ने उन्हें एक रोल ऑफर किया था, जिसके लिए उन्होंने उनसे कहा था कि यह रोल उन्हें तभी मिलेगा, जब वह उनके साथ सोएंगी.
मल्लिका शेरावत पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन हाल ही में इन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसको लेकर यह चर्चा में आई हुई हैं. मल्लिका शेरावत ने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को लेकर भी खुलकर बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने डायरेक्टली चीजें फेस नहीं कीं. स्टारडम मेरे लिए काफी आसान रहा. मैं लकी थी और मेरे लिए चीजें खुद होती चली गईं. मैं मुंबई आई. मुझे ख्वाहिश और मर्डर फिल्म मिली. मुझे ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. लेकिन फिल्मों के बाद, क्योंकि मर्डर थोड़ी बोल्ड फिल्म थी, मेरी इंडस्ट्री में बोल्ड इमेज बन गई. कई मेल एक्टर्स ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की. उनका कहना था कि अगर आप ऑनस्क्रीन बोल्ड हो सकती हो तो ऑफस्क्रीन क्यों नहीं? मल्लिका शेरावत ने आगे कहा कि उनमें से किसी ने भी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन पर्सोना को अलग-अलग नहीं रखा. ऐसे में मुझे कई बार बुरी स्थिति का भी सामना करना पड़ा. मैं एक मजबूत महिला हूं. मैं अपने मेल एक्टर्स से कहती थी कि माफ करिएगा, मैं कॉम्प्रोमाइज नहीं करूंगी. मैं बॉलीवुड में कॉम्प्रोमाइज करने नहीं आई हूं, करियर बनाने आई हूं. ऐसे में फिर कभी उन्होंने मेरे साथ काम नहीं किया.
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने अपने नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. किश्वर के मुताबिक, वह एक बड़े स्टार और बड़े प्रोड्यूसर के साथ काम करने वाली थीं, लेकिन इस वाक्य की वजह से उन्होंने फिल्म को छोड़ना पड़ा. उन्होंने बताया, 'हां, यह मेरे साथ एक बार हुआ है. यह तब हुआ जब मैं एक मीटिंग के लिए गई थी. मेरी मां उस समय मेरे साथ थीं.' किश्वर ने बताया, 'मुझे कहा गया कि मुझे हीरो के साथ रात बितानी पड़ेगी. मैंने पूरे अदब से उस ऑफर को मना करा और हम वापस आ गए थे. मैं यह नहीं कहूंगी कि यह बहुत होता है या यह नॉर्मल बात है. इंडस्ट्री बदनाम है लेकिन हर इंडस्ट्री में यह चीज होती है.' किश्वर ने कहा कि वह हीरो और प्रोड्यूसर का नाम नहीं बताएंगी, लेकिन जान लीजिए कि वह बड़े नाम थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपना एक्टिंग डेब्यू इमरान हाशमी संग फिल्म 'जन्नत 2' से किया था. एक लंबे समय से फिल्मों में सक्रिय ईशा ने बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान इंडस्ट्री के डार्क सीक्रेट्स का खुलासा किया है. ईशा कहती हैं, मैं उन दिनों मेकअप आर्टिस्ट के साथ अपना रूम शेयर कर सोया करती थी. मैंने यह बहाना बनाया था कि मैं डरी हुई हूं और यहां अकेले सो नहीं पाऊंगी. लेकिन बात तो असल में यह थी कि भूत नहीं बल्कि वहां एक इंसान से डरा करती थी. क्योंकि आपको नहीं पता नहीं होता है कि वे कब आपको निकाल दें. मैंने एक ऐसे ही इंसान का गंदा रूप देखा था. फिल्म की शूटिंग के बीच में ही प्रोड्यूसर ने आकर कहा कि उन्हें मेरे साथ काम नहीं करना है. मैंने चार से पांच दिन की शूटिंग भी कर ली थी. यह इसलिए हुआ क्योंकि मैंने उनके साथ सोने से मना कर दिया था. हालांकि डायरेक्टर इस दौरान ईशा के सपोर्ट में खड़े रहे और प्रोड्यूसर को मना कर दिया था.
जूम की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीना के पास एक साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर का फोन आया था, जिन्होंने एक्ट्रेस से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. नीना ने मुंबई के जुहू में पृथ्वी थिएटर में अपना परफॉर्मेंस खत्म किया और फिर होटल में प्रोड्यूसर से मिलने चली गईं. होटल थिएटर के नजदीक ही था, इसलिए प्रोड्यूसर से मिलने का फैसला किया. जब प्रोड्यूसर ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया तो उन्हें लग गया था कि कुछ तो गड़बड़ है. नीना ने कहा कि मेरे मन ने मुझे ऊपर नहीं जाने के लिए कहा. साथ ही मुझे लगा कि मुझे उसे नीचे लॉबी में आने के लिए कहना चाहिए. नीना फिल्म में काम करने का मौका चले जाने के डर से ऊपर चली गईं. प्रोड्यूसर ने नीना के साथ कई एक्टर्स को लेकर बात की, जिसको उसने लॉन्च करवाया था, लेकिन जब उसने नीना को उनके रोल के बारे में बताया तो नीना ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि तो सर, मेरा रोल क्या होगा? जब मैंने आखिरकार उससे यह सवाल पूछा तो उसने कहा कि एक्ट्रेस की दोस्त का. जब उसने मुझे पूरा समझाया तो यह काफी छोटा किरदार था. मैंने उससे कहा कि ठीक है, अब मुझे जाना होगा सर. मेरे दोस्त मेरा इंतजार कर रहे हैं. इसके जवाब में उसने कहा कि कहां जाना है? वह काफी शॉक्ड हो गया था. उसने पूछा कि क्या तुम यहां रात बिताओगी? इस पर नीना को लगा कि जैसे किसी ने सिर पर बर्फ की बाल्टी डाल दी हो. उन्होंने लिखा, ''इससे मेरा खून सूख गया.'' इसके बाद प्रोड्यूसर ने उसका बैग उसे थमा दिया और कहा कि उसे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है, जिसके बाद नीना वहां से चली गईं.
फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिर्ट्न्स' में कंगना रानौत की दोस्त का किरदार निभाने वाली स्वरा भास्कर को भी कास्टिंग काउच से रूबरू होना पड़ा था. स्वरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार जब वह ऑडिशन देने गई तो उन्होंने पूछा कि आप क्या-क्या कर सकती हैं. इसके जवाब में उन्होंने अपनी सारी खूबियां गिना दीं, लेकिन उसके बाद भी जब उसने पूछा कुछ और तो स्वरा को समझ आया. उस वक्त स्वरा ने उन्हें कहा कि मैं सेक्स नहीं कर सकती और मीटिंग वहीं खत्म हो गई. हालांकि स्वरा ने उस शख्स का नाम नहीं बताया.
टीवी सीरियल्स के बाद 'तारे जमीन पर' और 'गुड न्यूज' जैसी बेहतरीन और हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से अपनी पहचान बनाने वाली टिस्का चोपड़ा को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. टिस्का ने खुद स्वीकार किया था कि करियर की शुरुआत में एक ऐसा वक्त आया था जब उन्हें काम और सम्मान के बीच किसी एक को चुनना था. टिस्का ने बताया कि एक फिल्म की आउटडोर शूटिंग के दौरान उसके प्रोड्यूसर-डायरेक्ट ने उन्हें रात में अपने कमरे में स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया. टिस्का को उसके इरादों की भनक लग चुकी थी, इसलिए टिस्का ने एक प्लान बनाया, जिससे वह इस स्थिति से बाहर निकल पाईं.
'पैडमैन' और 'अंधाधुन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं राधिका आप्टे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब राधिका को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. जब राधिका हिन्दी फिल्मों में आने का मन बना रहीं थी, तब उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म ऑफर हुई, लेकिन इस फिल्म के साथ कुछ ऐसी शर्तें रखी गईं. राधिका ने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए बताया कि जब उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई तो इसके साथ उनके सामने एक शर्त भी रखी गई और वह शर्त थी शारीरिक समझौता करने की. जिस व्यक्ति ने राधिका को यह फिल्म ऑफर की थी, उसने इस फिल्म के बदले राधिका के सामने शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी थी. इस शर्त को सुनने के बाद बिना किसी देरी के राधिका ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.
सुरवीन ने बताया कि जब वह टेलीविजन से फिल्मों में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही थीं तब उन्होंने भी कास्टिंग काउच का सामना किया है. मुंबई में अपनी पहली फिल्म की मीटिंग के दौरान उनके साथ ऐसा हुआ था. उन्हें खुद पर डाउट होने लगा था जब उनके अपीयरेंस पर, वजन पर, कमर और छाती के साइज पर सवाल किए गए. सुरवीन कहती हैं कि स्त्री की परिभाषा इन पैरामीटर्स से नहीं की जा सकती है. सुरवीन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां ऐसा बहुत होता था जो कि कुछ सालों में बहुत हद तक बदला भी है. एक्ट्रेस ने बताया कि वहां शुरुआती दिन उनके लिए मुश्किल थे, पर अब बॉडी शेमिंग जैसी चीजें बदल रही हैं, मेंटल हेल्थ और रिजेक्शन्स पर बात की जा रही है.
पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' फेम स्नेहा जैन शो में गहना का किरदार निभाती नजर आती हैं. हाल ही में इन्होंने अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की. स्नेहा जैन ने कहा कि एक बार एक डायरेक्टर ने मेरे सामने एक पोजिशन रखी और कहा कि यह मुझे तभी मिलेगी, जब मैं उनकी रिक्वायरमेंट्स पर खरी उतरूंगी. मुझे साउथ के एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कॉल किया. उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की, जोकि एक कॉलेज स्टूडेंट पर आधारित थी. उन्होंने कहा कि तीन कपल्स होंगे और तीनों का ही फिल्म में अहम रोल है. मैंने उन्हें अपनी प्रोफाइल और फोटोग्राफ्स भेजीं और अगले ही दिन मुझे फोन आ गया. उन्होंने मेरे से कहा कि मुझे हैदराबाद आना होगा, डारेक्टर और प्रोड्यूसर से मिलने के लिए. स्नेहा उस समय फिल्ममेकर्स से मिलने जाने के लिए तैयार हो गईं, लेकिन उससे पहले उन्होंने कहा कि अगर वह प्रोजेक्ट के बारे में कुछ और थोड़ी जानकारी दे सकेंगे तो अच्छा रहेगा. स्नेहा ने कहा कि मैंने उनसे बोला कि मैं अपनी मां के साथ ट्रैवल करूंगी. कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरे से कहा कि मुझे पूरा दिन डायरेक्टर के साथ बिताना होगा और उनकी कही हर बात माननी होगी. उनके साथ कॉम्प्रोमाइज करना होगा. यह सुनकर मैं हैरान रह गई. उन्होंने कहा कि जिस दिन तुम हैदराबाद आओगी, तुम्हारे पास होटल की डिटेल्स आ जाएंगी, जहां मुझे डायरेक्टर से मिलना होगा. पेपर्स साइन करने के बाद मुझे आधा अमाउंट पहले ही मिल जाएगा और आधा 50 फीसदी फिल्म की शूटिंग पूरी करने पर मिलेगा. मैंने यह सब सुनकर उसी समय फिल्म रिजेक्ट कर दी. कास्टिंग डायरेक्टर मुझे लगातार बोल रहे थे कि यह कोई बड़ी बात नहीं और हर कोई करता है. उनका मेरे पास दोबारा फोन आया और कहा कि प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया गया है. उस समय मैं उनपर चिल्लाई और मुझे फोन न करने के लिए कहा. साथ ही कहा कि मैं ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं.
मदालसा शर्मा आजकल 'अनुपमा' सीरियल में नजर आ रही हैं. यह किसी परिचय की मोहताज नहीं. टीवी की दुनिया में इन्होंने बहुत नाम कमाया है. ई-टाइम्स संग बातचीत में मदालसा शर्मा ने कास्टिंग काउच का अनुभव साझा करते हुए कहा था कि एक लड़की होने के नाते, आज के जमाने में मुश्किल है. लड़कों के लिए भी यही बात है. किसी भी प्रोफेशन में, फिर चाहे वह एक्ट्रेस हो या फिर एक लड़की होने के नाते, आज के जमाने में मुश्किल है. लड़कों के लिए भी यही बात है. किसी भी प्रोफेशन में, फिर चाहे वह एक्ट्रेस हो या फिर दिलचस्पी लेते हैं जो आप बतौर इंसान उन चीजों को ऑपर करने में सक्षम नहीं रहते. बतौर एक्टर, बतौर इम्प्लॉय, यह आपकी च्वॉइस होती है. अच्छी और बुरी चीजें एक साथ चलती हैं, लेकिन दिन के आखिर में आपसे कोई भी चीज कोई नहीं छीन सकता है. लोग आपको इन्फ्लूएंस करने की कोशिश जरूर करेंगे या फिर नहीं भी करेंगे, दोनों ही चीजें हो सकती हैं. सच कहूं, जब भी मैं खुद को अनकम्फर्टेबल महसूस करती हूं या मीटिंग में असहज महसूस करती हूं तो मैं खड़ी होती हूं और वहां से निकल जाती हूं. कोई मुझे रोक नहीं सकता है या फिर दरवाजा बंद नहीं कर सकता या मुझे कहीं जाने नहीं दे सकता. यह हमेशा से ही मेरी पर्सनल च्वॉइस रही है.