Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

नुसरत जहां का लेटेस्ट फोटोशूट, यश दासगुप्ता संग दिखी क्लोज बॉन्ड‍िंंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • 1/10

टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. नुसरत जहां ने 26 अगस्त 2021 को बेटे को जन्म दिया. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी काफी कॉन्टोवर्सी में रही थी. 

  • 2/10

बता दें कि नुसरत जहां के बेटे के पिता यश दासगुप्ता हैं. इन्होंने बेटा का नाम यीशान रखा है. हाल ही में नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता संग फेस्टिव फोटोशूट कराया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

  • 3/10

इन फोटोज में नुसरत जहां बेहद प्यार से यश दासगुप्ता को निहारती नजर आ रही हैं. इसके अलावा कुछ तस्वीरों में नुसरत, यश की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. दुर्गा पूजा के मौके पर दोनों का यह फोटोशूट हुआ है. 

Advertisement
  • 4/10

टी2 टेलीग्राफ ने दोनों को फेस्टिव सीजन के मौके पर कवर किया है. दोनों का यह फोटोशूट एक फैन पेज ने शेयर किया है. शनिवार को नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने यश दासगुप्ता को 'पति' बताया था. 

  • 5/10

फैन्स के बीच नुसरत की इन फोटोज को देखकर खलबली मच गई. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केक की फोटोज शेयर की थीं. यह केक बेहद खास था. केक दो हिस्सों में बना था. 

  • 6/10

इसमें से ऊपर वाले में 'हसबेंड' लिखा था और कपल की शैडो भी बनी थी. वहीं, नीचे वाले पार्ट में नुसरत के स्वीट किड की शैडो नजर आई जो यश के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं. 

Advertisement
  • 7/10

नीचे वाले पार्ट में लिखा था, डैड. बता दें कि कुछ समय पहले ही नुसरत जहां पति निखिल जैन से अलग हो गई थीं. इसके चलते उन्होंने निखिल पर कई आरोप लगाए थे. निखिल ने भी बताया था कि उन्हें नुसरत की प्रेग्नेंसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

  • 8/10

नुसरत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मालूम हो कि नुसरत निखिल ने 2019 में शादी की थी, लेकिन उनकी यह शादी लंबी नहीं चल पाई. वे दोनों अब अलग हो चुके हैं.

  • 9/10

नुसरत ने निखिल जैन संग शादी को अमान्य बताते हुए कहा था कि यह शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर नहीं हुई है, इसलिए इसके कोई मायने नहीं है. 

Advertisement
  • 10/10

निखिल ने अपने बयान में उनकी शादी टूटने का जिम्मेदार इशारों-इशारों में यश दासगुप्ता को ठहराया था. 

Advertisement
Advertisement