Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Nusrat Jahan ने दिखाई बेटे की पहली झलक, यश दासगुप्ता संग मैचिंग आउटफिट में दिखीं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • 1/8

एक्टर-पॉलिटिशियन नुसरत जहां की इस बार की दिवाली काफी खास रही. उन्होंने यह बेटे यीशान जे दासगुप्ता और यश दासगुप्ता संग सेलिब्रेट की. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें तीनों ही मैचिंग आउटफिट्स पहने नजर आए. 

  • 2/8

इसके अलावा नुसरत ने जमीन पर बैठकर, लैंप हाथ में लेकर फोटो क्लिक कराईं. फोटोज में आप देख सकते हैं कि नुसरत जहां पर्पल कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. साड़ी पर गोल्डन जरी और कुंदन का काम हुआ है. 

  • 3/8

बालों को खुला रखा है और हैवी मेकअप किया हुआ है. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी दिवाली". इसके साथ ही नुसरत ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है. यश और नुसरत के शादी करने की अटकलें हैं. पर दोनों ने इसे ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है.

Advertisement
  • 4/8

नुसरत ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है. पहली फोटो में नुसरत, यश दासगुप्ता संग पोज देती नजर आ रही हैं.

  • 5/8

दूसरी फोटो में वह गोद में बेटे को बिठाए नजर आ रही हैं. तीनों ने ही मैचिंग आउटफिट्स पहने हुए हैं. कैप्शन में नुसरत ने लिखा, "हमारी ओर से आप सभी को हैप्पी दिवाली." 

  • 6/8

पिछले साल नुसरत जहां, यश दासगुप्ता संग कश्मीर में वेकेशन एन्जॉय करती नजर आई थीं. यश के साथ उन्होंने शिकारा पर बैठकर एक वीडियो भी शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था.

Advertisement
  • 7/8

इस वीडियो में नुसरत ने यश का हाथ थामा हुआ था. बता दें कि नुसरत जहां ने 26 अगस्त को बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था. एक्स-हसबैंड निखिल जैन संग कुछ समय पहले ही उन्होंने अलग होने का फैसला किया. 

  • 8/8

उन्होंने निखिल संग अपनी शादी को अमान्य बताया था. इसी दौरान यश देशगुप्ता संग भी नुसरत के रोमांस की खबरें सुनने को मिली थीं. नुसरत और यश साथ हैं. दोनों मूवीज में भी साथ काम कर चुके हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है.

Advertisement
Advertisement