पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के बाद अब एक और पाकिस्तानी हसीना शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस कुब्रा ने पाकिस्तानी एक्टर गौहर रशीद से निकाह किया है.
कुब्रा और गौहर ने पाकिस्तान में नहीं, बल्कि सउदी अरब के मक्का में सादगी से निकाह किया है. दोनों की निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कुब्रा का ब्राइडल लुक हर किसी को इंप्रेस कर रहा है. कुब्रा ने सफेद रंग का बुर्का और हिजाब पहना है. एक्ट्रेस ने अपना लुक बेहद सिंपल रखा है. वहीं उनके शौहर गौहर भी ट्रेडिशनल ड्रेस में देखे जा सकते हैं.
एक्ट्रेस जब सफेद रंग के बुर्के के ऊपर लाल रंग की चुनरी ओढ़ती हैं, तब और भी ज्यादा सुंदर लगती हैं. इस लाल चुनरी को ओढ़कर एक्ट्रेस ने निकाह कबूल किया.
निकाह के बाद गौहर ने कुब्रा की चुनरी उठाई और उनके माथे पर किस किया. वहीं, परिवार वालों ने भी उन्हें मुबारकबाद दी. सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.
इंटीमेट निकाह से पहले दोनों ने पाकिस्तान में प्री-वेडिंग फंक्शन रखा था. जिसमें उन्होंने परिवार संग फैमिली पिकनिक पार्टी भी एन्जॉय की थी.
कुब्रा खान पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. कुब्रा ने नूर जहां, जन्नत से आगे, संग-ए-मह, मेरी तनहाई, खुदा और मोहब्बत, दलदल, हम कहां के सच्चे थे जैसे कई शोज किए हैं.
वहीं, गौहर रशीद भी पाकिस्तान के टॉप एक्टरों में से हैं. उन्होंने जवानी फिर नहीं आनी, वो मैं हूं शाहिद अफरीदी, रंगरेजा, लॉकडाउन जैसी फिल्में की हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'कमबख्त' है.