Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

PAK एक्ट्रेस माहिरा खान का ब्राइडल फोटोशूट, तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 1/9

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. साथ ही माहिरा पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं. अपनी फिल्मों और टीवी शोज में माहिरा खान ने जबरदस्त एक्टिंग टैलेंट तो दिखाया ही है, साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी माहिरा चर्चा में रहती हैं. भारत के फैंस के दिलों में माहिरा खान के लिए खास जगह है. 

  • 2/9

अब माहिरा खान ने एक फैशन ब्रांड के लिए ब्राइडल फोटोशूट करवाया है. यह फोटोशूट बेहद खूबसूरत है और इसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. साथ ही माहिरा खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. फोटोशूट में माहिरा खान अलग-अलग ब्राइडल आउटफिट्स में नजर आ रही हैं. 

  • 3/9

माहिरा खान के हर ब्राइडल लुक के पीछे एक कहानी गढ़ी गई है, साथ ही उनके हर आउटफिट को एक नाम दिया गया है. यह फोटोशूट उन्होंने पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फैजा सकलैन के ब्राइडल कलेक्शन 2021 के लिए करवाया है. इस ब्राइडल कलेक्शन को खुर्शीद नाम दिया गया है, जबकि इसके सभी आउटफिट्स को अलग-अलग नाम दिए गए हैं. 

Advertisement
  • 4/9

खुर्शीद डिजाइनर फैजा सकलैन की मां का नाम है, जिन्हें उन्होंने यह ब्राइडल कलेक्शन डेडिकेट किया है. इस तस्वीर में माहिरा खान ने जिस लाल शादी के जोड़े को पहना हुआ है, उसका नाम जरमीना है. इस लाल लहंगा चोली के सेट को जरदोजी, दबका, नकशी के साथ सीक्विन्स और रेशम की सजावट के साथ बनाया गया है. यह एक दुल्हन की बारात के दिन और शादी की रस्मों के लिए खास बना है. 

  • 5/9

माहिरा खान के इस बेहद कमाल के हरे रंग के आउटफिट का नाम Durkhanai है. यह घाघरे, कमीज और दुपट्टे का सेट है, इसमें बूटी का काम किया गया है. यह आउटफिट के दुल्हन के बारात से एक दिन पहले पहनने के लिए है, जब उसे शादी को लेकर सीख दी जाती है और आखिरी बार घरवाले उसके साथ समय बिताते हैं. 

  • 6/9

माहिरा खान के इस खूबसूरत एक्वा कलर के लहंगे का नाम महरो है. इस बेमिसाल लहंगे को रेशम के फ्लोरल्स के साथ जरदोजी, नकशी/दबका और पैच वर्क के साथ बनाया गया है. इसके साथ खूबसूरत चोली और दुपट्टे को पेयर किया गया है. माहिरा का यह लुक सिंपली एलिगेंट है. 

Advertisement
  • 7/9

अब आती है शादी के बाद के आउटफिट की बारी. माहिरा खान का यह बेहद सुंदर येलो ट्युल और सिल्क लहंगा चोली सेट इसी ओकेशन के लिए बनाया गया है. इस आउटफिट को Zarrin का नाम दिया गया है. इस आउटफिट में फ्लोरल मोटिफ और बूटी का काम किया गया है. साथ ही इसमें जरदोजी, दबका और रेशम को मिलाकर हाथ से एम्ब्रायडरी की गई है. 

  • 8/9

इस तस्वीर में माहिरा खान ने आइवरी कलर की डबल लेयर वाले पिश्वास ड्रेस पहनी हुई है. इसमें हाथ से दबका, जरदोजी और सितारों का काम किया गया है. इस पिश्वास आउटफिट को Anamta नाम दिया गया है. यह आउटफिट सही में माहिरा खान को रॉयल लुक दे रहा है. 

  • 9/9

Images Source: Faiza Saqlain Official Instagram / @faizasaqlain
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement