भारत का नेशनल क्रश कहलाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. रश्मिका और उनके फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस को ढेर सारी बधाइयां दे ही रहे हैं, साथ ही सेलेब्स भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं रश्मिका से जुड़ी कुछ अनजानी बातें.
अपनी क्यूट सी स्माइल से सभी का दिल जीतने वालीं रश्मिका मंदाना का जन्म कर्नाटक में हुआ था. वह कर्नाटक के विराजपेट में पैदा हुई थीं. उनके माता-पिता का नाम सुमन और मदन मंदाना है.
रश्मिका ने M. S. Ramaiah College of Arts, Science and Commerce से अपनी बैचलर्स की पढ़ाई को पूरा किया था. उन्होंने साइकोलॉजी, इंग्लिश लिटरेचर और जर्नलिज्म में बैचलर्स की है. लेकिन उन्होंने करियर के लिए एक्टिंग को चुना.
रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. 2016 में रश्मिका ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से डेब्यू किया था. यह अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बनी थी. रश्मिका की परफॉरमेंस को सराहा गया और उन्होंने बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी जीता था.
इसके बाद रश्मिका मंदाना को दो और कन्नड़ फिल्मों- चमक और अंजनी पुत्र में देखा गया. 2018 में रश्मिका ने पहली बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म गीता गोविन्दम में काम किया था. इस फिल्म में उनके काम को सराहा गया. फिर महेश बाबू के साथ रश्मिका की फिल्म सरिलेरू नीकेव्वारु रिलीज हुई. जो आगे चलकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बनी.
रश्मिका मंदाना की क्यूटनेस और उनके एक्टिंग टैलेंट ने उन्हें भारत का नेशनल क्रश बनाया. फिल्म पुष्पा पार्ट 1 ने रश्मिका के करियर को पंख दिए और वह एक बार फिर देशभर में छा गईं. अब उन्हें श्रीवल्ली के नाम से जाना जाने लगा है.
26 साल की रश्मिका मंदाना ने अपने करियर में सफलता देखी है, तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ काफी मुश्किलों से गुजरी है. अपनी पहली फिल्म किरिक पार्टी के दौरान रश्मिका की मुलाकात एक्टर रक्षित शेट्टी से हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और साल 2017 में दोनों ने सगाई कर ली. हालांकि यह लव स्टोरी ज्यादा समय नहीं चली और 2018 में दोनों अलग हो गए थे.
लेकिन कहते हैं कि आपका प्यार तभी मुकम्मल होता है, जब आपको सही इंसान का साथ मिलता है. अब रश्मिका मंदाना की जिंदगी में कोई स्पेशल दोबारा आ चुका है. यह स्पेशल इंसान हैं एक्टर विजय देवरकोंडा. विजय और रश्मिका को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जाता है. कहा जाता है कि दोनों रिश्ते में हैं और जल्द शादी भी करने वाले हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रश्मिका मंदाना का आने वाला समय भी काफी अच्छा होने वाला है. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों को साइन किया है. रश्मिका, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ नजर आने वाली हैं. साथ ही वह पुष्पा पार्ट 2 में भी धमाल मचाएंगी.
फोटो सोर्स: रश्मिका मंदाना ऑफिशियल इंस्टाग्राम