Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

बोल्ड आउटफिट में न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिखीं Sakshi Chopra, यूजर्स बोले- इसे ठंड नहीं लगती?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • 1/8

रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. साक्षी इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. साथ ही उनके बोल्ड लुक्स कभी-कभी मुंबई की सड़कों पर भी देखने को मिल जाते हैं. 

  • 2/8

शुक्रवार शाम साक्षी चोपड़ा नए साल का जश्न मनाते नजर आईं. ऐसे में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में साक्षी चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट से निकल अपनी गाड़ी की ओर जाते देखा जा सकता है. इस बीच साक्षी पैपराजी के कैमरा के लिए पोज भी करती हैं. 

  • 3/8

आउटफिट की बात करें तो साक्षी चोपड़ा ने इस मौके के लिए रैप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स को चुना था. साथ ही उन्होंने ब्लैक नी हाई बूट्स पहने थे. खुले बालों और ब्लैक बीडेड इयरिंग्स के साथ साक्षी चोपड़ा का लुक देखने लायक था. 

Advertisement
  • 4/8

एक तरफ साक्षी चोपड़ा के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. कोई फायर इमोजी के साथ उन्हें हॉट बता रहा है, तो कोई उनके बोल्ड लुक का कायल हो गया है. तो वहीं कुछ यूजर्स साक्षी चोपड़ा के इस अवतार पर सवाल उठा रहे हैं. 

  • 5/8

कुछ यूजर्स यह पूछ रहे हैं कि क्या साक्षी चोपड़ा को ठंड नहीं लगती है. वहीं कुछ साक्षी के बिना मास्क के बाहर निकलने को लेकर नाराज भी हैं. 

  • 6/8

साक्षी चोपड़ा के पेशे की बात करें तो वह सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. साक्षी चोपड़ा, मोती सागर की बेटी मीनाक्षी सागर की बेटी हैं. साक्षी चोपड़ा यूएस के लॉस एंजलिस में रहती हैं. हालांकि पिछले काफी समय से वह मुंबई में हैं. 

Advertisement
  • 7/8

साक्षी चोपड़ा को अपने बोल्ड अंदाज के चलते ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है. साक्षी को पिछले दिनों एक अजब-गजब ड्रेस में देखा गया था. इस ड्रेस की तुलना बोरी से की गई थी. ट्रोल्स ने साक्षी चोपड़ा का खूब मजाक उड़ाया था. 

  • 8/8

फोटो सोर्स: साक्षी चोपड़ा ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement