Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

तलाक के बाद ऋषिकेश में एन्जॉय कर रहीं साउथ एक्ट्रेस सामंथा, शेयर कीं Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • 1/8

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु काम से ब्रेक लेकर छुट्टियां मनाने के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंची हैं. इस दौरान की एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

  • 2/8

होटल के स्विमिंग पूल से लेकर बंदर, पेड़, कुत्ते, रस्किन बॉन्ड और कई ऐसी जानकारियों की फोटोज शेयर की हैं जो फैन्स को वह देना चाहती हैं. पहाड़ों के बीच वह कुछ 'मी टाइम' एन्जॉय कर रही हैं. 

  • 3/8

हाल ही में पति नागा चैतन्या से सामंथा ने तलाक लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. उन्होंने लिखा था कि काफी सोच विचार के बाद मैंने और चैतन्या ने बतौर पति पत्नी अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है. 

Advertisement
  • 4/8

"हम सौभाग्यशाली है कि हमारी एक दशक पुरानी दोस्ती है जो कि हमारे रिश्ते की नींव थी. हमें यकीन है कि यह दोस्ती हम दोनों के बीच हमेशा से ही एक अलग जुड़ाव बनाए रखेगी."

  • 5/8

"हम अपने फैन्स, शुभचिंतकों और मीडिया से अपील करते हैं वे इस मुश्किल समय में हमें सपोर्ट करें. और हमें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी दें. आप सभी का सपोर्ट के लिए शुक्रिया."

  • 6/8

मालूम हो, 2017 में सामंथा और नागा चैतन्या की धूमधाम से शादी हुई थी. शादी से पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों कई फिल्मों और विज्ञापनों में एक साथ काम कर चुके हैं. 

Advertisement
  • 7/8

अब चार साल बाद साउथ की यह पॉपुलर जोड़ी अलग हो गई है. सामंथा तलाक के बाद पब्लिक में भी नजर आई थीं. दरअसल, सामंथा, जूनियर NTR के गेम शो 'Evaru Meelo Koteeswarulu' में गेस्ट सेल‍िब्रिटी के तौर पर नजर आई थीं. 

  • 8/8

(फोटो- samantharuthprabhuoffl, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement