Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

पंचायत 2: पानी की टंकी पर सच‍िव जी को मिली रिंकी, रियल लाइफ में पहचान नहीं पाएंगे

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • 1/9

अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन ओटीटी पर धूम मचा रहा है. अभिषेक त्रिपाठी और फुलेरा गांव में उनकी जिंदगी की कहानी को कई फैंस पसंद कर रहे हैं. पंचायत 2 में दर्शकों को प्रधान जी की बेटी रिंकी के साथ सचिव जी अभिषेक का लव एंगल भी देखने को मिला. ऐसे में इस जोड़ी के भी कई दीवाने बन गए हैं. दर्शक जानना चाहते हैं कि रिंकी असल में कौन है और कहां से आई है. तो चलिए इस बारे में हम बताते हैं.

  • 2/9

सबसे पहले बात करते हैं रिंकी के किरदार की. रिंकी और सचिव जी की पहली मुलाकात टंकी पर हुई थी. यह सीन पंचायत के पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया था. यहां से दोनों की पहचान हुई. रिंकी, टंकी पर चाय पीने चढ़ी थी. इसके बाद से सचिव जी अभिषेक ने भी वहां जाना शुरू कर दिया था.

  • 3/9

इसके बाद पंचायत के दूसरे सीजन में रिंकी के किरदार से मिलने का मौका दर्शकों को मिला. रिंकी के किरदार में सान्विका ने कमाल कर दिखाया है. रिंकी अब फैंस की फेवरेट बन गई है. इस रिस्पॉन्स से रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सान्विका बेहद खुश हैं.

Advertisement
  • 4/9

सान्विका की रियल लाइफ के बारे में बात करें तो ज्यादा जानकारी उनके बारे में नहीं है. लेकिन उनका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी दिलचस्प है. वह रियल लाइफ में काफी फैशनेबल हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 62 हजार फॉलोअर्स हैं. लेकिन सान्विका सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है.

  • 5/9

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं. सान्विका के मुताबिक, वह पढ़ाई खत्म करने के बाद क्या करें इसे लेकर कंफ्यूज थीं. लेकिन उन्हें पता था कि उन्हें टिपिकल 9 टू 5 जॉब नहीं करनी है. ऐसे में उनकी दोस्त ने उन्हें मुंबई बुलाया और वह घर में झूठ बोलकर निकल ली थीं.

  • 6/9

सान्विका ने अपने वेब सीरीज पंचायत में अपने काम के एक्सपीरियंस को खूबसूरत बताया है. उनका कहना है कि उन्हें इसे शो को करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने डायरेक्टर दीपक कुमार की भी तारीफ की है. सान्विका ने बताया कि डायरेक्टर दीपक को उनपर काफी भरोसा था. जबकि वह अपने काम को लेकर श्योर नहीं थीं. 

Advertisement
  • 7/9

वैसे इंस्टाग्राम पर सान्विका ने पंचायत 2 का BTS वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने बर्थडे की पार्टी वाले सीन की शूटिंग का नजारा दिखाया है. सान्विका बताती हैं कि किसी भी सीन को शूट करना काफी मुश्किल होता है. आप वीडियो में फिल्म के एक्टर्स के साथ पूरी टीम को देख सकते हैं.

  • 8/9

इसके अलावा सान्विका ने पंचायत सीजन 2 को शूट करने के सबसे फन मोमेंट्स पर भी बात की है. उन्होंने इस बारे में बताया, 'जब भी हम सेट पर रहते थे मजा आता था. हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता था. लेकिन सबसे ज्यादा मजा तब होता था जब रघुबीर सर सेट पर होते थे. वो हमेशा गाते रहते हैं, जोक करते हैं. दूसरा सबसे ज्यादा मजेदार पार्ट था जीतू के साथ काम करना. हमने रियल लाइफ में कम बात की है, लेकिन जब भी हम एक दूसरे को देखते थे तो स्माइल आ जाती थी. सीन के समय भी हंसते-हंसते हमारा सीन हो जाता था.'

  • 9/9

अभी पंचायत के तीसरे सीजन का ऐलान तो नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद है कि आगे भी सचिव जी और रिंकी की कहानी को देखने का मौका मिलेगा. सान्विका के मुताबिक, उन्हें रोमांटिक रोल्स करना खास पसंद नहीं है. लेकिन उनका रिंकी वाला रूप हमें तो बहुत पसंद है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम / @sanvikkaa

Advertisement
Advertisement
Advertisement