Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

पूल में उतरी Shehnaaz Gill ने दिखाया सिजलिंग अवतार, यूजर्स बोले- कोई AC ऑन करो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • 1/8

'बदलाव' शब्द को सही तरीके से समझना हो, तो एक बार शहनाज गिल की लाइफ को करीब से देखने की कोशिश करिये. वक्त के साथ शहनाज गिल ने खुद को कितना बदल लिया है. इसका अंदाजा उनकी वायरल फोटोज और वीडियोज से लगाया जा सकता है.

  • 2/8

शहनाज गिल पहले क्यूट थीं, लेकिन अब क्यूट होने के साथ-साथ सुपर हॉट भी बन चुकी हैं. शहनाज की लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटोज चीख-चीख कर इस बात की गवाही भी दे रही हैं. 

  • 3/8

नई फोटोज में शहनाज स्वमिंग पूल में नजर आ रही हैं. भीगी जुल्फें, भीगा बदन और शहनाज का स्टाइल देख हर कोई हैरान है. तस्वीरें शेयर करते हुए शहनाज लिखती हैं- समर वाइब्स. 

Advertisement
  • 4/8

अब तक शहनाज ने एक से बढ़ कर एक तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पानी में आग लगाने वाली फोटोज शेयर की हैं. इसलिये पहली बार में यकीन करना मुश्किल है कि ये शहनाज ही हैं. 

  • 5/8

शहनाज का सिजलिंग अवतार देख कर उनके फैंस क्रेजी हो रहे हैं. शहनाज की फोटोज पर आये कमेंट्स उनके प्रति लोगों के दीवानेपन को बयां कर रहे हैं. ऐसी फोटोज देख कर दीवाना होना बनता भी है. 
 

  • 6/8

वहीं अगर शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में नजर आने वाली हैं. ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. 

Advertisement
  • 7/8

ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा होने के साथ शहनाज ब्रहमाकुमारीज़ संस्थान से भी जुड़ी हुई हैं. वो अकसर ही ब्रहमाकुमारीज़ के इवेंट्स में नजर आती रहती हैं. अब ये भी बता दो कि शहनाज को देख कर किस-किस को समर वाइव्स आई हैं?

  • 8/8

PHOTO CREDIT- Shehnaaz Gill Instagram

Advertisement
Advertisement