श्वेता महारा (Shweta Mahara) भोजपुरी इंडस्ट्री का ऊभरता सितारा हैं. कम उम्र में श्वेता ने, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) स्टार्स के साथ काम करके अपना हुनर साबित कर दिया है.
श्वेता महारा अपने काम के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. या यूं कहें कि उन्हें फैंस से कनेक्ट रहना काफी अच्छा लगता है.
आज कल श्वेता महारा दुबई (Dubai, United Arab Emirates) की खूबसूरती का लुत्फ उठा रही हैं. हांलाकि, वहां वो किसी वेकेशन पर नहीं गई हैं, बल्कि किसी प्रोजेक्ट के शूट के सिलसिले में गई हुई हैं.
काम से दुबई पहुंचीं श्वेता वहां भी अपने देसी अंदाज में नजर आईं. बस यही वजह है कि हर जगह उनकी चर्चा होने लगी. श्वेता ने ग्रीन कलर के सलवार कुर्ते में काफी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है.
दुबई जैसी जगह पर ढलते हुए सूरज का शानदार व्यू और ओपन हेयर में श्वेता महारा की देसी अदाएं मतलब सोने-पे-सुहागा. इससे पहले भी श्वेता ने दुबई से कई मस्तीभरी फोटोज शेयर की थीं, जिन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिला.
एक्ट्रेस की तस्वीरें तो मस्त हैं ही इसके अलावा उन्होंने जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है. श्वेता लिखती हैं कि अगर आप मेरे पीठ पीछे मेरे बारे में बात कर रहे हैं, तो याद रखिये कि आप किसी वजह से मेरे पीछे ही हैं.
एक्ट्रेस उनकी अपकमिंग फिल्म पंख के सेट से भी फोटोज शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वो ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस की पोस्ट तो यही कह रही है कि आने वाले वक्त में वो इंडस्ट्री में बहुत कुछ नया करने वाली हैं. बाकी देखते हैं कि आगे क्या होता है.
PHOTOS: Shweta Mahara Instagram