भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. श्वेता हर दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिससे उनका फैंस के साथ एक अच्छा बॉन्ड बनता जा रहा है.
एक बार फिर भोजपुरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके हर किसी के दिल की धड़कनें तेज कर दी हैं. लेटेस्ट फोटोज में श्वेता अपना टोन्ड फिगर भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
रिवीलिंग ब्रा-बेज पैंट में श्वेता शर्मा हुस्न का जलवा बिखरेती दिख रही हैं. ब्रा-पैंट के साथ श्वेता ने लाइट मेकअप किया हुआ है. इसके अलावा गले में पतला सा लेयर्ड नेकपीस पहना हुआ है.
अपने लुक को सुपर ग्लैमरस बनाने के लिये श्वेता ओपन हेयर में कतई जहर लग रही हैं. श्वेता की इन तस्वीरों से एक बात साफ है कि वो फैशन एक्सपेरीमेंट करने में काफी उस्ताद हैं.
श्वेता शर्मा ने सिजलिंग फोटोज शेयर करके हर किसी का दिन बना दिया है. फोटोज शेयर करते हुए वो लिखती हैं, अपने माइंड पर रुल करो, वरना ये तुम पर रुल करेगा. आप एक्ट्रेस की बात से सहमत हैं.
एक्ट्रेस का सुपर-डुपर ग्लैमरस लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है और कमेंट में उनके चाहने वाले तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं. कोई श्वेता के लुक को Wow... बता रहा है, तो उन्हें खूबसरत कमेंट्स से नवाज रहा है.
श्वेता शर्मा कुछ वक्त पहले ही रितेश पांडे के साथ 'गजब करिहैया' गाने में नजर आईं थीं. यहां से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली और अब उन्हें कितने लोग पसंद करने लगे. इसका सबूत उनकी तस्वीरों पर आने वाले कमेंट्स में मिल जायेगा.
PHOTOS: Shweta Sharma Instagram