Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding: 8 घंटे चलेंगी शादी की रस्में, कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनेंगी शोभ‍िता

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • 1/8

साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी आज होने जा रही है. इस दिन का फैन्स को लंबे वक्त से इंतजार था. आख‍िरकार दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे.

Photos: @chayakkineni_official

  • 2/8

इस साल अगस्त के महीने में दोनों कपल ने अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी से अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. तभी से उनके फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार था.

Photos: @sobhitad

  • 3/8

नागा और शोभिता की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा फिल्म स्टूडियो में हो रही है, जो नागा और उनके परिवार के लिए निजी तौर पर बहुत महत्व भी रखता है. 

Photos: @sobhitad

Advertisement
  • 4/8

अन्नपूर्णा स्टूडियो नागा के परिवार के लिए इसलिए काफी महत्व रखता है क्योंकि उस स्टूडियो की स्थापना अक्किनेनी नागार्जुना के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने साल 1976 में की थी.

Photos: @chayakkineni

  • 5/8

हाल ही में शोभिता ने भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी के पहले होने वाली रस्मों की कई सारे फोटो भी फैंस के साथ शेयर किए थे. वो उन फोटोज में काफी खुश भी लग रही थीं.

Photos: @sobhitad

  • 6/8

शोभिता ने अपनी मंगलस्नानम और राता स्थापना की रस्मों की फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने कल्चर को काफी खूबसूरती से सभी के सामने रखा.

Photos: @sobhitad

Advertisement
  • 7/8

कुछ खबरें ऐसी भी हैं कि तेलुगु ब्राह्मण परंपरा के अनुसार दोनों की शादी की रस्में 8 घंटे से भी ज्यादा लंबी चलने वाली है. शोभिता अपनी शादी में कांजीवरम साड़ी पहनने वाली हैं.

Photos: @sobhitad

  • 8/8

कुछ समय पहले नागा चैतन्य के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंगेजमेंट की खबर सभी के साथ साझा की थी. उन्होंने जैनाब रावदजी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. दोनों कपल साल 2025 में एक-दूसरे के साथ शादी रचाएंगे.

Photos: @akkineniakhil

Advertisement
Advertisement