साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी आज होने जा रही है. इस दिन का फैन्स को लंबे वक्त से इंतजार था. आखिरकार दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे.
Photos: @chayakkineni_official
इस साल अगस्त के महीने में दोनों कपल ने अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी से अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. तभी से उनके फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार था.
Photos: @sobhitad
नागा और शोभिता की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा फिल्म स्टूडियो में हो रही है, जो नागा और उनके परिवार के लिए निजी तौर पर बहुत महत्व भी रखता है.
Photos: @sobhitad
अन्नपूर्णा स्टूडियो नागा के परिवार के लिए इसलिए काफी महत्व रखता है क्योंकि उस स्टूडियो की स्थापना अक्किनेनी नागार्जुना के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने साल 1976 में की थी.
Photos: @chayakkineni
हाल ही में शोभिता ने भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी के पहले होने वाली रस्मों की कई सारे फोटो भी फैंस के साथ शेयर किए थे. वो उन फोटोज में काफी खुश भी लग रही थीं.
Photos: @sobhitad
शोभिता ने अपनी मंगलस्नानम और राता स्थापना की रस्मों की फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने कल्चर को काफी खूबसूरती से सभी के सामने रखा.
Photos: @sobhitad
कुछ खबरें ऐसी भी हैं कि तेलुगु ब्राह्मण परंपरा के अनुसार दोनों की शादी की रस्में 8 घंटे से भी ज्यादा लंबी चलने वाली है. शोभिता अपनी शादी में कांजीवरम साड़ी पहनने वाली हैं.
Photos: @sobhitad
कुछ समय पहले नागा चैतन्य के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंगेजमेंट की खबर सभी के साथ साझा की थी. उन्होंने जैनाब रावदजी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. दोनों कपल साल 2025 में एक-दूसरे के साथ शादी रचाएंगे.
Photos: @akkineniakhil