गुड न्यूज! सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर ये खुशी शेयर करके सबको उनकी खुशियों में शामिल होने का मौके दिया. वैसे 2022 में सोनम के अलावा और भी एक्ट्रेसेस हैं, जो मां बनने के लिये रेडी हैं.
भारती सिंह- कॉमेडियन भारती सिंह भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी डिलीवरी अप्रैल में होने वाली हैं. प्रेग्रेंसी के दौरान वो जिस तरह काम में एक्टिव दिखाई दे रही हैं. वो काबिले-ए-तारीफ है.
काजल अग्रवाल- एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के घर भी जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. कुछ दिन पहले ही काजल ने सोशल मीडिया पर अपनी गोद भराई की फोटोज शेयर की थी.
देबिना बनर्जी- फरवरी महीने में देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने फैंस से पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज शेयर की थी. देबिना और गुरमीत दोनों ही बेसब्री से जूनियर चौधरी के वेलकम का इंतजार कर रहे हैं.
संजना गलरानी- साउथ एक्ट्रेस संजना गलरानी (Sanjjanaa Galrani) भी इस साल मां बनने वाली हैं. साउथ एक्ट्रेस ने भी अपनी लाइफ की बड़ी खबर सोशल मीडिया पर दी थी. जिसे जानने के बाद हर कोई काफी खुश नजर आया था.
रिहाना- पॉपुलर पॉपस्टार Rihanna अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं. रिहाना अकसर ही सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज पोस्ट करते देखी जाती हैं.
ये सारी ही एक्ट्रेसेस काम के साथ-साथ अपने प्रेग्रेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. वहीं फैंस भी इनकी खुशी में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. अब बस इंतजार है, तो इनके घर आने वाली नन्ही सी जान की प्यारी सी झलक देखने का. है ना?
PHOTOS: Instagram