Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Koffee with Karan 7: अल्लू अर्जुन से समांथा रुथ प्रभु तक, कॉफी विद करण 7 में इन साउथ स्टार्स के सीक्रेट खुलते देखना चाहते हैं फैंस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 1/10

एंटरटेनमेंट की दुनिया में आजकल साउथ एक्टर्स और फिल्में छाई हुई हैं. साउथ इंडस्ट्री ने बॉलीवुड को धूल चटा दी है. इतना ही नहीं भारत के बाहर भी इन फिल्मों की खूब डिमांड हो रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ के हिट स्टार्स को करण जौहर के शो कॉफी विद करण में देखा जा सकता है. करण, कॉफी विद करण का सीजन 7 लेकर आ रहे हैं. शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है. ऐसे में हम लेकर आए हैं उन स्टार्स की लिस्ट, जिन्हें हम शो में मस्ती करते और अपने सीक्रेट्स बताते देखना चाहता हैं. 
 

  • 2/10

अपनी फिल्म पुष्पा पार्ट 1 से देशभर में राज करने वाले अल्लू अर्जुन को कॉफी विद करण में देखने की उम्मीद कई फैंस को है. खबर है कि अल्लू, कॉफी विद करण 7 में आने भी वाले हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अल्लू अर्जुन अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में क्या खुलासे करते हैं. 

  • 3/10

पुष्पा में अल्लू अर्जुन की हीरोइन रहीं रश्मिका मंदना भी कॉफी विद करण 7 का हिस्सा बन सकती हैं. रश्मिका, जल्द ही बॉलीवुड में भी एंट्री कर रही हैं. साथ ही उनके विजय देवरकोंडा संग अफेयर के बारे में जानने के लिए फैंस उत्सुक हैं.  

Advertisement
  • 4/10

विजय देवरकोंडा का कॉफी विद करण 7 में आना लगभग पक्का ही माना जा रहा है. विजय, करण की अगली फिल्म लाइगर के हीरो हैं. ऐसे में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए वह शो का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में विजय की फन साइड और उनके रिश्ते के बारे जानने का इंतजार फैंस नहीं कर पा रहे हैं. 

  • 5/10

जूनियर एनटीआर ने फिल्म RRR से दुनियाभर की जनता का दिल जीत लिया है. एक्टर के काम को सराहा तो जा ही रहा है, साथ ही उनकी मजाकिया और हंसमुख पर्सनालिटी को भी काफी पसंद किया गया है. जूनियर एनटीआर, कपिल शर्मा के शो पर नजर आए थे और वहीं से हिंदी ऑडियंस से उनका परिचय हुआ. अब कॉफी विद करण 7 में उनका यही अंदाज फैंस देखना चाहते हैं. 

  • 6/10

समांथा रुथ प्रभु वेब सीरीज द  फैमिली मैन 2 से दर्शकों के बीच छा गई हैं. समांथा का करियर जितना कमाल है, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी लोगों को दिलचस्प है. कॉफी विद करण 7 में समांथा को देखने के लिए कई फैंस एक्साइटेड हैं. 

Advertisement
  • 7/10

राम चरण को वैसे तो फिल्म जंजीर के रीमेक में प्रियंका चोपड़ा संग देखा गया था. लेकिन काम उनका RRR में पसंद किया गया है. राम और जूनियर एनटीआर की जोड़ी की मस्ती और उनका डांस कॉफी विद करण 7 में देखने की उम्मीद लगाई जा रही है.

  • 8/10

नयनतारा साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं. जल्द ही नयनतारा, शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करती हुई नजर आने वाली हैं. डायरेक्टर एटली की फिल्म में तो नयनतारा और शाहरुख की जोड़ी को देखने का इंतजार हो ही रहा है. साथ ही फैंस चाहते हैं कि कॉफी विद करण 7 में भी एक्ट्रेस को देखने का जाए. यहां नयनतारा अपने करियर के साथ-साथ शाहरुख खान और पर्सनल लाइफ पर बात करेंगी तो मजा ही आ जाएगा.

  • 9/10

विजय सेतुपति साउथ सिनेमा के सबसे बड़े और बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं. सुपर डीलक्स में अपने काम से कमाल करने वाले सेतुपति जल्द ही कटरीना कैफ के साथ मैरी क्रिसमस फिल्म में दिखने वाले हैं. वैसे फैंस को ज्यादा दिलचस्पी विजय को कॉफी विद करण 7 में मस्ती करते देखने में है.

Advertisement
  • 10/10

प्रभास यूं तो डायरेक्टर एसएस राजामौली और राणा दग्गुबाती के साथ कॉफी विद करण 6 में नजर आ चुके हैं. लेकिन उनके कई फैंस उन्हें दोबारा करण के शो में मस्ती करते और रैपिड फायर खेलने देखना चाहते हैं. 

Advertisement
Advertisement