Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

पोपटलाल से लेकर नट्टू काका तक, तारक मेहता के ये कैरेक्टर जब फिल्मों में आए नजर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST
  • 1/10

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का चहेता शो है. इसके हर एक किरदार को फैंस खूब पसंद करते हैं. ये शो पिछले 13 सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रहा है. शो की पॉपुलैरिटी अब पहले की तरह नहीं रह गई क्योंकि कई सारे कंटेस्टेंट्स ने शो को अलविदा कह दिया. कई सारे नए कंटेस्टेंट्स आए जिनके साथ दर्शक उस तरह से नहीं जुड़ पा रहे हैं जैसा वे पुरानी कास्ट के साथ जुड़े थे. तारक मेहता की पुरानी कास्ट फैंस के दिल में कुछ इस कदर छाप छोड़ चुकी है कि भले ही शो से वे नदारद हो जाएं मगर लोगों के दिलों से नहीं हो सकते. 

तारक मेहता की कास्ट के कई सारे स्टार्स इस शो से जुड़ने से पहले अपने करियर में स्ट्रगल कर रहे थे. कइयों ने तो फिल्मों में काम भी किया मगर कोई खास रोल मिले नहीं. आइए जानते हैं तारक मेहता की कास्ट के बारे में जो फिल्मों में आ चुके हैं नजर.

  • 2/10

दिशा वकानी- दिशा वकानी का शानदार अभिनय किसी से छिपा नहीं है. तारक मेहता शो में उन्होंने अपने रोल को कुछ इस तरह इंप्रोवाइज किया कि उनके शो छोड़ने के बाद उनका रिप्लेसमेंट मिलना मुश्किल हो गया. दिशा इस शो से जुड़ने से पहले फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. वे शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म देवदास में नजर आई थीं. इसके अलावा वे ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या की जोधा-अकबर में भी नजर आ चुकी हैं. वे आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे का भी हिस्सा थीं. 

  • 3/10

दिलीप जोशी- जेठालाल का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी बॉलीवुड में भी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. भले ही उन्हें फिल्मों में बहुत बड़े रोल नहीं मिले मगर उन्हें बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में जरूर रोल्स मिले हैं. वे कभी ये कभी वो, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. 
 

Advertisement
  • 4/10

श्याम पाठक- शो में पोपटलाल बन दुनिया हिला देने की बातें करने वाले श्याम पाठक तो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि चीन की फिल्म का भी हिस्सा रहे हैं. वे लस्ट, कॉशन नाम की फिल्म में अनुपम खेर के साथ नजर आए थे. बता दें कि वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की तालीम हासिल कर चुके हैं. 
 

  • 5/10

घनश्याम नायक- घनश्याम नायक तारक मेहता के साथ जुड़ने से पहले कई सारी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वे साल 1960 की फिल्म मासूम में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में नजर आए थे. इसके अलावा वे हम दिल दे चुके सनम, तिरंगा, क्रांतिवीर, घातक और चाइना गेट जैसी लोकप्रिय फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. 

  • 6/10

नेहा मेहता- नेहा मेहता भले ही अब शो का हिस्सा नहीं हैं मगर वे आज भी इस शो की वजह से ही जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में कुछ फिल्मों में काम किया है. वे संजय दत्त संग बॉलीवुड फिल्म EMI का हिस्सा थीं. 
 

Advertisement
  • 7/10

मुनमुन दत्ता- कॉमेडी शो में बबिता जी का रोल प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वे मुंबई एक्सप्रेस, हॉलीडे और ढिंचक इंटरप्राइज जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. 

  • 8/10

भाव्या गांधी- टीवी शो के सबसे चहेते स्टार और टपु का रोल प्ले करने वाले भाव्या गांधी भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वे साल 2010 की फिल्म स्ट्राइकर में नजर आए हैं. इसके अलावा वे कुछ गुजराती फिल्म का भी हिस्सा रहे हैं. 
 

  • 9/10

जैनिफर मिस्टी बंसीवाल- तारक मेहता शो में रोशन सोढ़ी का रोल प्ले करने वाली जैनिफर, अजय देवगन की फिल्म हल्ला बोल में नजर आई थीं. इसके अलावा वे अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट में भी नजर आई हैं. 
 

Advertisement
  • 10/10

कवि कुमार आजाद- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी का रोल प्ले करने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद अब भले ही इस दुनिया में नहीं रहे मगर अपने फैंस के दिलों में वे जिंदा है. अपने अलग अंदाज के लिए उन्हें जाना जाता है. एक्टर ने इस शो के अलावा कुछ फिल्मों में भी काम किया था. वे राजू बन गया जेंटलमैन, आबरा का डाबरा, बाजीगर और जोधा अकबर जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement