बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन' को लेकर जबरदस्त बज है. वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है और 19 जनवरी को वेब सीरीज का ट्रेलर आने वाला है. वेब सीरीज के टीजर में खास बात ये रही कि साउथ सुपरस्टार समांथा अक्किनेनी की झलक भी देखने को मिली.
वेब सीरीज में समांथा अहम रोल में हैं. समांथा का लुक चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में आइए डालते हैं समांथा के करियर पर एक नजर...
समांथा अक्किनेनी साउथ की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने अदाकारी की दम पर कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्मों में आने से पहले समांथा ने पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम मॉडलिंग असाइंमेंट शुरू कर दिए थे.
धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म Ye Maaya Chesave (2010) से किया था. फिल्म को क्रिटिकली काफी सराहा गया था. इस फिल्म से उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था.
2012 में आई फिल्म Neethaane En Ponvasantham और Eega के लिए उन्हें अवॉर्ड मिला था. इसी के साथ समांथा एक ही साल में एक साथ दो अवॉर्ड, फिल्म फेयर बेस्ट तमिल एक्ट्रेस और फिल्म फेयर बेस्ट तेलुगू एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने वाली दूसरी एक्ट्रेस बनी थीं.
इसी के साथ वो फिल्मों में लीड रोल में नजर आने लगीं. उन्होंने एक से बढ़कर फिल्म में काम किया है. वो Dookudu (2011), Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu (2012), Attarintiki Daredi (2013), Kaththi (2014) जैसी फिल्मों में नजर आईं.
2016 में आई फिल्म A Aa के लिए भी समांथा को पॉजिटिव रिव्यू मिले. Theri (2016), 24 (2016), Mersal (2017) और Rangasthalam (2018) जैसी फिल्में भी समांथा की शानदार फिल्मों में से एक हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो समांथा और नागा चैतन्य ने 2010 से डेटिंग करना शुरू किया था. जनवरी 2017 में हैदराबाद में दोनों ने सगाई की और अक्टूबर 2017 में दोनों ने ट्रेडिशन सेरेमनी में गोवा में शादी कर ली. बता दें कि नागा चैतन्य सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं.
फोटोज- @SamanthaAkkineni