Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

ब्लैक ट्रान्सपेरेंट ड्रेस में खूबसूरत लग रहीं Krishna Shroff, शेयर की फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की तरह उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ ने भले ही बॉलीवुड को अपना करियर नहीं चुना मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि उनकी पॉपुलैरिटी टाइगर से कुछ कम नहीं है. 
 

  • 2/8

दोनों को ही फैंस की तरफ से भरपूर प्यार मिलता है. जहां मल्टीटैलेंटेड टाइगर श्रॉफ अपने टैलेंट से सभी को इंप्रेस कर जाते हैं वहीं अपने स्टंट और फिटनेस फ्रीक नेचर से कृष्णी की भी फैन फॉलोइंग तगड़ी बन गई है.

  • 3/8

मगर ये तो कृष्णा का सिर्फ एक पक्ष ही है. आमतौर पर भले ही कृष्णा अपनी फिटनेस से फैंस को इंप्रेस करती हैं मगर जब वे ग्लैमर रूप धारण कर लेती हैं तब भी उनका अंदाज फैंस को भाता ही है. अपनी बिकिनी फोटोज से भी वे फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

हाल ही में एकट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वे ब्लैक ट्रान्सपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं. वे ब्लैक Bralette में हैं. साथ ही उन्होंने इस ड्रेस के साथ ब्लैक पेंट्स भी पहनी है. 

  • 5/8

फैंस को कृष्णा का ये अंदाज पसंद आ रहा है और वे उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कृष्णा के हर एक अंदाज पर फैंस फिदा नजर आते हैं. उनके भाई टाइगर और मां आइशा भी कृष्णा की पोस्ट्स पर कमेंट करती हैं. यहां तक कि उनके भाई की खास दोस्त दिशा पाटनी संग भी कृष्णा की शानदार बॉन्डिंग है.

  • 6/8

कृष्णा भले ही फिल्मों में एक्टिंग करती नजर ना आई हों मगर उन्होंने एक वीडियो सॉन्ग में काम किया है. ये उनका पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट है. वे राशी सूद के पंजाबी सॉन्ग किन्नी किन्नी वारी में नजर आई थीं. 

Advertisement
  • 7/8

मगर कृष्णा ने पहले ही इस बाता खुलासा कर दिया है कि अपने पिता और भाई की तरह उनका बॉलीवुड में डेब्यू करने की कोई भी इच्छा नहीं है. वे मुंबई स्थित फिटनेस सेंटर MMA Matrix की ओनर हैं. 

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @kishushroff

Advertisement
Advertisement