Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेंगी पार्वती नायर, गुपचुप की सगाई, कब है शादी?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया है. वो करोड़पति बिजनेसमैन संग शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. सगाई के बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. 

  • 2/9

पार्वती नायर ने सगाई की कई खूबसूरत फोटोज शेयर कीं. जहां वो अपने होने वाले पति संग रोमांटिक और कैंडिड मूड में पोज करती दिखीं. एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी. 

  • 3/9

पार्वती ने चेन्नई के करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक से सगाई की है. इस इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमनी में सिर्फ करीबी और परिवार ही शामिल हुआ. पार्वती मंगेतर संग रोमांटिक होतीं, उन्हें किस करती दिखीं.

Advertisement
  • 4/9

इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर पार्वती ने आश्रित को डेडिकेट करते हुए इमोशनल कैप्शन भी लिखा. वो लिखती हैं- दिखावे से भरी इस दुनिया में, मैंने हमेशा के लिए अपने रियल वन को पा लिया है. हर उतार-चढ़ाव में, आप मेरे साथ खड़े रहे.

  • 5/9

अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए पार्वती ने आगे लिखा- आज मैं जीवनभर के प्यार, विश्वास और अटूट समर्थन के लिए आपको हां कहती हूं. मेरा सहारा बनने के लिए, मेरे प्यार का और आप सभी का- मेरे अविश्वसनीय सपोर्टर्स आपकी पॉजिटीविटी और प्यार के लिए आभारी हूं. आपके बिना ये यात्रा वैसी नहीं होती!

  • 6/9

पार्वती ने सगाई के लिए पेस्टल ग्रीन कलर की साड़ी को चुना, इसके साथ उन्होंने लाइट वेवी हेयर-डू ऑप्ट किया था. वहीं दूल्हा बने आश्रित ने अपनी दुल्हन को कॉम्प्लिमेंट करते हुए आइवरी शेरवानी पहनी थी. कपल बेहद ब्यूटीफुल लग रहा था. 

Advertisement
  • 7/9

पार्वती ने TOI को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर पूरी डिटेल्स दी. पार्वती ने कहा कि हमारी शादी मलयाली और तेलुगू दोनों परंपराओं का मिश्रण होगी, जिसमें खाना-पीना भी शामिल है. 

  • 8/9

पार्वती-आश्रित की सभी शादी से पहले की रस्में, जैसी हल्दी, मेहंदी और संगीत, 6 फरवरी से शुरू होंगी. सभी फंक्शन्स चेन्नई में ही किए जाएंगे. हालांकि शादी के बाद रिसेप्शन केरल में होगा.

  • 9/9

पार्वती विजय थलापति की द गोट फिल्म में अहम रोल निभाती दिखी थीं. वहीं वो रणवीर सिंह की 83 फिल्म का भी हिस्सा थीं. वो साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं.

 

(फोटो क्रेडिट: @paro_nair)

Advertisement
Advertisement
Advertisement