एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बहुत जल्द दुल्हन बनने वाली हैं. उनकी शादी बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया से होने वाली है. 4 दिसंबर को हंसिका हमेशा के लिए सोहेल की हो जाएंगी. हंसिका मोटवानी साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. तो उनके पति भी बड़े बिजनेसमैन हैं.
हंसिका के बारे में तो सभी जानते हैं. हंसिका ने साउथ फिल्में ही नहीं बल्कि हिंदी शोज और मूवीज भी की हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं हंसिका से शादी करने जा रहे सोहेल कथुरिया कौन हैं?
सोहेल और हंसिका काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं. वे बिजनेस पार्टनर भी हैं. वे कई इवेंट्स साथ में प्लान कर चुके हैं. सोहेल मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. साथ काम करते करते हंसिका और सोहेल को एक दूसरे से प्यार हुआ. सोहेल का टेक्सटाइल का बिजनेस भी है.
सोहेल की हंसिका संग ये दूसरी शादी होगी. उनकी पहली पत्नी का नाम रिंकी बजाज है. दोनों की शादी में हंसिका भी शामिल हुई थीं. सोहेल की पहली शादी टूटने के बाद उनका दिल हंसिका पर आया.
सोहेल काफी रोमांटिक हैं. उन्होंने हंसिका को ड्रीमी प्रपोजल दिया था. सोहेल ने आइफिल टावर के सामने हंसिका को शादी के लिए प्रपोज किया था. घुटनों पर बैठकर सोहेल ने अपनी लेडीलव को अंगूठी पहनाई थी.
हंसिका मोटवानी और सोहेल की ग्रैंड वेडिंग जयपुर के मुंडोता किले और पैलेस में होगी. प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो गई हैं. मंगलवार को माता की चौकी का कार्यक्रम रखा गया था. जहां हंसिका और सोहेल रेड आउटफिट में नजर आए.
माता की चौकी में हंसिका ने लाल साड़ी पहनी थी. इसमें वे बेहद खूबसूरत लगीं. शादी का ग्लो हंसिका के चेहरे पर साफ झलक रहा था. रेड साड़ी को हंसिका ने चोकर नेकपीस, ईयरिंग्स, मांग टीका संग कैरी किया. ग्लोइंग मेकअप ने हंसिका के लुक को और निखारा.
सोहेल ने अपनी लेडीलव की रेड साड़ी से मैचिंग कुर्ता पहना था. इसमें वे हैंडमस लगे. हंसिका और सोहेल की साथ में रोमांटिक फोटो वायरल हो रही है.
शादी से पहले 2 दिसंबर को जयपुर में सूफी नाइट का कार्यक्रम रखा गया है. 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत का फंक्शन होगा. सुनने में आया है कपल की वेडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. इससे बेहतर न्यूज हंसिका के फैंस के लिए और कुछ नहीं हो सकती.
PHOTOS: Instagram