Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन हैं PAK एक्ट्रेस Mashal Khan, जिन्हें हिट शो 'सुनो चंदा' के सेट पर किया जाता था बुली, 6-8 महीने तक नहीं खाया खाना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • 1/10

खूबसूरत...टैलेंटेड और वेल एजुकेटेड मशल खान पाकिस्तान की टॉप राइजिंग एक्ट्रेस में शुमार हैं. पाकिस्तान के ब्लॉकबस्टर शो 'सुनो चंदा' में किंजा का रोल करके मशल खान को काफी पॉपुलैरिटी मिली. इस सीरियल के बाद से मशल पाकिस्तान की मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस में शुमार हो गईं.
 

  • 2/10

मशल खान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और कम समय में अपनी खास पहचान बना ली. सुनो चंदा मशल खान का पहला सीरियल बताया जाता है. यही वो सीरियल है, जिसमें उनके रोल और एक्टिंग को काफी सराहना मिली और वो पहले ही शो से स्टार बन गईं. 

  • 3/10

मशल की एक्टिंग के अलावा पाकिस्तान में उन्हें अपने ट्रेंडी स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट के लिए भी जाना जाता है. मशल पाकिस्तानी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. शोबिज में मशल ने अपने दम पर बड़ी पहचान बनाई है. 
 

Advertisement
  • 4/10

मशल का जन्म 25 जनवरी 1997 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था. उन्होंने कनाडा की McGill University से मैथेमेटिक्स में ग्रेजुएशन की है. 

  • 5/10

प्रोफेशनल लाइफ के अलावा मशल खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मशल, अली अंसारी संग रिलेशनशिप में थीं. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों ने करीबी लोगों की मौजूदगी में सगाई भी की थी. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों ने एक दूसरे संग सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. 

  • 6/10

ब्लॉकबस्टर डेब्यू सीरियल सुनो चंदा के अलावा मशल कई पॉपुलर टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इनमें खास, परिजादा, किस्सा मेहरबानों का, मेरे हमदम, दुल्हन, ख्वाब नगर की शहजादी, थोड़ा सा हक, दिखावा शामिल हैं. 

Advertisement
  • 7/10

 मशल हमेशा से ही एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन शोबिज में उनका सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा.मशल को अपने पहले ही शो सुनो चंदा में बुली किया जाता था. मशल ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलाया किया है.

  • 8/10

उन्होंने कहा - 'सच कह रही हूं, जब सुनो चंदा के सेट पर मुझे बुली किया जाता था, पहले तो मुझे इसका एहसास नहीं हुआ क्योंक‍ि बचपन से ही मुझे सताया जाता है. तो मुझे लगा कि उसी तरह मुझे अब भी जिंदगीभर भी बुली किया जाएगा. कई बार इस तरह परेशान किए जाने की वजह से मुझे पैन‍िक अटैक्स आए.' 

  • 9/10

मशल ने इंटरव्यू में बताया कि सुनो चंदा के सेट पर बुली किए जाने की वजह से उन्हें ईटिंग डिसऑर्डर से जूझना पड़ा है, जिसकी वजह से उनकी लाइफ भी रिस्क में आ गई थी. 

Advertisement
  • 10/10

मशल ने अपने बारे में शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि वो नहीं चाहती थीं कि उनका वजन बढ़े. मोटा होने के डर से उन्होंने 6 से 8 महीने तक कुछ भी नहीं खाया था, बस कभी-कभी किसी खास ओकेजन पर एक-दो बाइट ले लेती थीं. मशल ने कहा- मैंने जिस तरह की बुली का सामना किया, उसके बाद मैं खाना खाने से भी डरने लगी थी. मशल ने कहा कि इसका उनकी लाइफ पर बहुत असर पड़ा है.

 

(फोटो क्रेडिट- mashalkh)

Advertisement
Advertisement