Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Who Is Ram Charan Wife Upasana Kamineni: कौन है रामचरण की पत्नी उपासना? कॉलेज में दोस्ती, फिर प्यार, जानें कपल की लव स्टोरी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • 1/9

साउथ के सुपरस्टार राम चरण के बारे में तो आप जानते ही होंगे. एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ से आप वाकिफ होंगे ही. पर क्या आप राम चरण की पर्सनल लाइफ, उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी के बारे में जानते हैं? राम चरण की तरह उनकी पत्नी उपासना भी एक सफल बिजनेसवुमन हैं. अपनी इस रिपोर्ट में जानते हैं उपासना कामिनेनी और रामचरण संग उनकी लव स्टोरी के बारे में.

  • 2/9

साउथ के दिग्गज एक्टर चिंरजीवी के बेटे रामचरण पर लाखों लड़कियां फिदा रहती हैं. लेकिन एक्टर का दिल तो कॉलेज के वक्त से सिर्फ एक ही लड़की  के लिए धड़का है. रामचरण और उपासना की मुलाकात कॉलेज में हुई थी.
 

  • 3/9


वे काफी समय से एक दूसरे को जानते थे. उनकी साथ में अच्छी पटती थी. शुरुआत में दोनों फ्रेंडस जोन में थे, उन्हें खुद पता नहीं पता चला कब उनका रिश्ता दोस्ती के कहीं ज्यादा बढ़कर हो गया. वो  कहते हैं ना कि दूरियां आपको नजदीक  लेकर आती है.

Advertisement
  • 4/9

ठीक ऐसा ही इस कपल की लव स्टोरी के साथ हुआ. साथ में रहने वाले राम चरण और उपासना को एक दूसरे की कमी तब खली जब राम चरण ओवरसीज चले गए थे. इस टाइम पीरियड में दोनों ने एक दूसरे को काफी मिस किया. ये दूरियां ही उन्हें पास लेकर आई.

  • 5/9

राम चरण की फिल्म मगधीरा की रिलीज के बाद दोनों ने डेट करना शुरू किया. उनका परिवार पहले से एक दूसरे को जानता था. इसलिए कपल का मैच मेकिंग आसान रहा. बिनी किसी रुकावट के दोनों का परिवार शादी के लिए मान गया था. 
 

  • 6/9

11 दिसंबर 2011 को राम चरण-उपासना की सगाई हुई. साल 12 जून 2012 को कपल सात फेरों के बंधन में बंधा. शादी के 10 साल बाद भी राम चरण और उपासना में न्यूली मैरिड जैसा प्यार है. दोनों की पर्सनैलिटी एक दूसरे से काफी अलग है. शायद यही वजह भी है दोनों को एक दूसरे का साथ इतना भाता है.

Advertisement
  • 7/9

उपासना बिजनेसमैन की बेटी हैं. उनके दादा डॉक्टर प्रताप सी रेड्डी अपोलो हॉस्टिपल के चेयरमैन हैं. उपासना के पिता अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के फाउंडर हैं. उनकी मां शोभना अपोलो हॉस्पिटल की एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन हैं. 

  • 8/9


उपासना खुद एक सफल एंटरप्रन्योर हैं. वे अपोलो लाइफ की वाइस प्रेसिडेंट और बी पॉजिटिव मैगजीन की एडिटर इन चीफ हैं. उपासना ने लंदन की regent यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट की डिग्री ली.
 

  • 9/9

उपासना और राम चरण एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं. उपासना सोशल मीडिया का काफी एक्टिव रहती हैं. उनके  इंस्टा पर 4.2m फॉलोअर्स हैं. उपासना काफी स्टाइलिश भी हैं. क्लासी उनके लिए परफेक्ट वर्ड रहेगा.
 

PHOTOS:  ram charan-upasana Kamineni instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement