Advertisement

21 साल की बंगाली एक्ट्रेस Bidisha De Majumdar ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव

रिपोर्ट की मानें तो बिदिशा ने 4 महीने पहले ही Nager Bazar में रहना शुरू किया था. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बिदिशा के घर से सुसाइड नोट भी मिला है.

बिदिशा डे मजूमदार बिदिशा डे मजूमदार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • बंगाली मॉडल ने दी जान
  • फंदे से लटका मिला मॉडल का शव

बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है. 21 वर्षीय मॉडल और एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार ने अपने फ्लैट में फंदे से लटकर जान दे दी है. बुधवार को बिदिशा का शव उनके फ्लैट से फंदे से लटका मिला. उभरती मॉडल और एक्ट्रेस की आत्महत्या की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है.   

फंदे से लटका मिला मॉडल का शव

Advertisement

बिदिशा नगर बाजार में एक रेंट के फ्लैट में रहती थीं और वहीं, उन्होंने आत्महत्या की है. बुधवार की शाम को मॉडल के फ्लैट से पुलिस को उनका शव फंदे से लटका मिला. फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई और फिर बिदिशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

Amitabh Bachchan ने शेयर किया KRK की कॉन्ट्रोवर्शियल बुक का फर्स्ट लुक, फैन्स बोले- आप मजाक के मूड में हैं? 

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

रिपोर्ट की मानें तो बिदिशा ने 4 महीने पहले ही Nager Bazar में रहना शुरू किया था. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बिदिशा के घर से सुसाइड नोट भी मिला है.

Dilip Joshi Birthday: कभी 50 रुपये कमाने वाले 'जेठालाल' आज करोड़ों के हैं मालिक, 1 एपिसोड की कितनी लेते हैं फीस? 

Advertisement

बिदिशा के दोस्तों का कहना है कि वो अपने बॉयफ्रेंड की वजह से डिप्रेशन में थीं. बिदिशा की करीबी दोस्त दिया दास ने बताया कि वो डिप्रेशन में थीं. बिदिशा के बॉयफ्रेंड Anubhab की 3 और गर्लफ्रेंड्स भी थीं और बिदिशा उन्हें किसी दूसरी लड़कियों के साथ शेयर नहीं कर सकती थीं. वे इस बात को लेकर डिप्रेशन में थीं. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने कैंसर से पीड़ित होने की बात की है, लेकिन उन्हें वो नहीं था.

हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

(इनपुट: Arindam Bhattacharya)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement