Advertisement

Sophia Leone Dies: 26 साल की एडल्ट स्टार Sophia का निधन, एक हफ्ते पहले घर में मिली थीं बेहोश

सोफिया लियोनी की मौत से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. महज 26 साल की उम्र में अचानक उनके निधन की खबर ने हर किसी को निशब्द कर दिया. सोफिया के पिता Mike Romero ने GoFundMe के माध्यम से बयान जारी कर उनके निधन की खबर को कंफर्म किया है.

सोफिया लियोन सोफिया लियोन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 26 साल की एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. वो मियामी की रहने वाली थीं. एक हफ्ते पहले उन्हें उनके अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया था. 
 
नहीं रहीं सोफिया लियोनी
सोफिया लियोनी की मौत से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. महज 26 साल की उम्र में अचानक उनके निधन की खबर ने हर किसी को निशब्द कर दिया. सोफिया के पिता Mike Romero ने GoFundMe के माध्यम से बयान जारी कर उनके निधन की खबर को कंफर्म किया है. Mike Romero का कहना है कि सोफिया सिर्फ एक अच्छी बेटी ही नहीं, बल्कि अच्छी पोती, बहन और दोस्त भी थीं. 

Advertisement

Mike कहते हैं कि उनकी मां और परिवार की ओर से मुझे भारी मन से हमारी प्यारी सोफिया की मौत की खबर शेयर करनी पड़ रही है. 1 मार्च को सोफिया को उनके घर में बेहोश पाया गया था. लोकल पुलिस ने मौत की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक उनकी मौत की वजह पता नहीं चल पाई है. सोफिया की मौत क्यों और कैसे हुई, ऐसे कई सवालों के जवाब आना अब तक बाकी हैं. 

खुश मिजाज थीं सोफिया
सोफिया के पिता ने बताया कि उनकी बेटी काफी खुश मिजाज थी. उन्हें जानवरों से काफी लगाव और प्यार था. सोफिया को घूमना-फिरना काफी अच्छा लगता था. वो ट्रैवल करने की शौकीन थीं. वो जहां भी जाती हमेशा आस-पास के लोगों के बीच खुशियां बिखरेती.

सोशल मीडिया पर थीं एक्टिव
अपनी मेहनत के दम पर सोफिया ने बेहद कम उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली थी. इंस्टाग्राम पर उनके 297K फॉलोअर्स हैं. अपने फॉलोअर्स के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट किया करती थीं. 3 हफ्ते पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोस्तों संग पार्टी करते हुए फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रही थीं. उनके चेहरे की मुस्कान देखकर यकीन नहीं हो रहा है कि अब सोफिया हमारे बीच नहीं रहीं. IMDb के मुताबिक सोफिया ने 18 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था.

Advertisement

वो एक दयालु इंसान थीं, जो अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीतना जानती थीं. 

RIP Sophia Leone!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement