Advertisement

Film wrap: 41 की एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म, 'हीरामंडी' से फरदीन खान का लुक रिवील

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आरती छाबड़िया ने पूरे 9 महीने तक प्रेग्नेंसी की खबर छिपाई, क्योंकि वो सही वक्त पर लोगों के साथ गुड न्यूज शेयर करना चाहती थीं.

आरती छाबड़िया आरती छाबड़िया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बधाई हो! बॉलीवुड डीवा आरती छाबड़िया मां बन गई हैं. उन्होंने 4 मार्च को बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने युवान रखा है. इसके अलावा संजय लीला भंसाली ने अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' के नवाबों के दीदार फैंस को करवा दिए हैं. 

अक्षरा सिंह ने पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख संग मचाया धमाल, वायरल हुआ 'डिफेंडर' गाना
एनर्जेटिक रिदम और कैची बिट्स पर अक्षरा सिंह का मूड इस गाने में अपलिफ्ट करने वाला है. वहीं गाने में मनकीरत औलख अपने चिर परिचित स्वैग वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने के व्यूज का मीटर तेजी से भाग रहा है. डिफेंडर एक हरियाणवी पॉप ट्रैक है, जिसे मनकीरत औलख ने अपनी आवाज दी है. 

Advertisement

41 की एक्ट्रेस ने छिपाई प्रेग्नेंसी, मिसकैरिज के बाद कंसीव करना हुआ था मुश्किल, अब बेटे को दिया जन्म
आरती छाबड़िया ने पूरे 9 महीने तक प्रेग्नेंसी की खबर छिपाई, क्योंकि वो सही वक्त पर लोगों के साथ गुड न्यूज शेयर करना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि मदरहुड जर्नी उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं रही है. पर अंत में भगवान की दया से वो मां बन गईं. 

कोबरा कांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, Elvish Yadav समेत आठ लोगों के नाम शामिल
सांपों के जहर की तस्करी और रेव पार्टी मामले में अब नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. इस चार्जशीट को यूट्यूबर एल्विश यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ दाखिल किया गया है. आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरा से संपर्क था.

Advertisement

मिलिए भंसाली की Heeramandi के नवाबों से, फरदीन खान-शेखर सुमन का First Look रिलीज
संजय लीला भंसाली ने अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' के नवाबों के दीदार फैंस को करवा दिए हैं. 'हीरामंडी' में नवाब बने एक्टर फरदीन खान और शेखर सुमन नजर आने वाले हैं. सभी एक्टर्स के लुक काफी दमदार हैं.

Do Aur Do Pyaar Trailer: प्यार, रोमांस संग उलझन से भरी है विद्या बालन की 'दो और दो प्यार', ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म 'दो और दो प्यार', हंसी-खुशी, प्यार और मॉडर्न रिश्तों की उलझनों का एक खूबसूरत सेलिब्रेशन है. फिल्म की कहानी एक एक्स कपल पर बेस्ड है, जो अलग होने के बाद एक बार फिर साथ आता है. लेकिन कहानी इतनी सिंपल नहीं जितनी लग रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement