Advertisement

Film wrap: तलाक के 14 साल बाद एक्ट्रेस ने किया दूसरा निकाह, अब्दू ने तोड़ी मंगेतर से शादी

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. जवेरिया अब्बासी पाकिस्तानी सिनेमा की काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं. तलाक के 14 साल बाद इन्होंने दूसरी बार निकाह किया है. दिव्यांका त्रिपाठी मां बनना चाहती हैं, लेकिन शायद भगवान की अभी मर्जी नहीं. ऋतिक का सुजैन से क्यों तलाक हुआ. 3 फुट के अब्दू रोजिक ने मंगेतर से शादी तोड़ दी है.

जवेरिया अब्बासी जवेरिया अब्बासी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. जवेरिया अब्बासी पाकिस्तानी सिनेमा की काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं. तलाक के 14 साल बाद इन्होंने दूसरी बार निकाह किया है. दिव्यांका त्रिपाठी मां बनना चाहती हैं, लेकिन शायद भगवान की अभी मर्जी नहीं. ऋतिक का सुजैन से क्यों तलाक हुआ. 3 फुट के अब्दू रोजिक ने मंगेतर से शादी तोड़ दी है. 

Advertisement

इतनी बड़ी हो गई ट्विंकल की बेटी, पैप्स से नहीं घबराईं, यूजर्स बोले- अक्षय की कार्बन कॉपी
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. कम ही ऐसा होता है जब नितारा और आरव कैमरे में कैद हों.

TV की मशहूर एक्ट्रेस, शादी के 8 साल बाद भी नहीं बनी मां, पति बोला- भगवान...
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं और अब हर किसी को इनके घर नन्हे मेहमान के आने का इंतजार है.

तलाक के 14 साल बाद एक्ट्रेस ने किया दूसरा निकाह, बेटी का ससुराल भी हुआ शामिल
जवेरिया अब्बासी पाकिस्तानी सिनेमा की काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं. लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.

14 साल बाद क्यों टूटी ऋतिक-सुजैन की शादी, रिश्ते में हुई तीसरे शख्स की एंट्री?
सुजैन खान और ऋतिक रोशन एक वक्त आइडल कपल थे. लेकिन 14 साल बाद उनकी शादी टूट गई. उनके दो बेटे हैं.

Advertisement

पत्नी संग तोड़ी शादी, एक्टर ने बच्चे को भी छोड़ा? 6 साल के बेटे का छलका दर्द
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल की 2021 में करण मेहरा संग 9 साल की शादी टूटी थी. वो बेटे काविश की अकेले परवरिश कर रही हैं.

बाराती थे तैयार, मगर निकाह से पहले टूटा अब्दू का रिश्ता, क्यों छोड़ा मंगेतर ने साथ?
बिग बॉस 16 में नजर आए अब्दू रोजिक ने फैंस को एक बुरी खबर दी है. कजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक का रिश्ता टूट गया है. उनकी शादी अब नहीं होगी.

कैंसर के दर्द से जूझ रही थीं किरण खेर, नहीं रोकी शूटिंग-लड़ा चुनाव, शहर-शहर किया ट्रैवल
एक्ट्रेस किरण खेर लंबे समय से कैंसर से जूझ रही हैं. हालांकि वो लगातार ट्रीटमेंट ले रही हैं और अब उनकी सेहत में बहुत हद तक सुधार है.

दीपिका के घर आई 'लक्ष्मी', 17 करोड़ का खरीदा नया घर, सास बनी पड़ोसी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के घर खुशियां ही खुशियां बिखरी हैं. बेबी गर्ल को लेकर एक्ट्रेस घर पहुंच चुकी हैं. नन्ही परी की देखभाल में लगी हैं. रणवीर भी पापा बन बहुत खुश हैं.

2 बीवियों के साथ BB में गया यूट्यूबर, मेकर्स ने हड़पी पेमेंट, बोला- सब दिखावा...
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बने थे. इसका ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement