Advertisement

फिल्म 'सरदार 2' के सेट पर हादसा, 20 फीट से गिरकर हुई 54 साल के स्टंटमैन की मौत

54 साल के सीनियर स्टंटमैन एलुमलाई (Elumalai) की मौत हो गई है. स्टंट के दौरान वो गिर पड़े और उनकी जान चली गई. स्टंट के दौरान सेफ्टी की कमी के कारण वो 20 फीट से नीचे गिरे थे. उन्हें तुरंत अस्पताल की ओर ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके और उनकी मौत हो गई.

एलुमलाई (Elumalai) एलुमलाई (Elumalai)
प्रमोद माधव
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मूवी 'सरदार 2' के सेट पर बड़ा हादसा हुआ है. 54 साल के सीनियर स्टंटमैन एलुमलाई (Elumalai) की मौत हो गई है. स्टंट के दौरान वो गिर पड़े और उनकी जान चली गई.

सेट पर स्टंटमैन की मौत

एलुमलाई ने रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजीत कुमार के लिए कई मूवीज में स्टंट किए थे. मंगलवार को वो कार्थी की मूवी 'सरदार 2' के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे. तभी एलवी प्रसाद लैब परिसर में सेफ्टी की कमी के चलते वो 20 फीट से नीचे गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल की ओर ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके और उनकी मौत हो गई. उन्हें सीने के आसपास काफी इंजरी हुई थी. उनके फेफड़ों को गंभीर चोट पहुंची थी. Virugambakkam पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

इस घटना से सबको हैरान किया है. एलुमलाई के परिवारवालों पर दुखों का पहाड़ टूटा है. फिल्म सरदार 2 के सेट पर गमगीन माहौल है. सभी एलुमलाई  को नम आंखों से याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

'सरदार 2' का ऐलान

फिल्म सरदार 2 की शूटिंग 15 जुलाई से शुरू हुई थी. चेन्नई के एलवी प्रसाद स्टूडियो में इसका शूट चल रहा था. 12 जुलाई को 'सरदार 2' का मुहूर्त पूजा के साथ ऑफिशियली ऐलान किया गया. पूजा में डायरेक्टर पीएस मथिरन, कार्थी और बाकी के क्रू मेंबर मौजूद थे. दिग्गज एक्टर शिवकुमार को भी यहां देखा गया था. 

'सरदार 2' की बाकी कास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है. इसका पहला पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था. ये एक स्पाई थ्रिलर मूवी थी. जिसमें कार्थी डबल रोल में थे. फिल्म को पब्लिक, क्रिटिक्स और ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement