Advertisement

83 साल की RRR फैन ने राजामौली को गले लगाया, गिफ्ट में दी जापान की ये खास चीज

RRR की स्क्रीनिंग के बाद एक 83 साल की जापानी महिला ने राजामौली को 1000 ओरिगामी क्रेन्स गिफ्ट किए. तस्वीरों में राजामौली इस महिला के साथ मुस्कुराते हुए पोज करते दिख रहे हैं. एक दूसरी तस्वीर में उनकी पत्नी, रमा राजामौली इस महिला को गले लगा रही हैं.

तोहफे में मिले ओरिगामी क्रेन्स के साथ राजामौली (क्रेडिट: X/ SS Rajamouli) तोहफे में मिले ओरिगामी क्रेन्स के साथ राजामौली (क्रेडिट: X/ SS Rajamouli)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

एस एस राजामौली की ऑस्कर जीत चुकी फिल्म 'RRR'को अभी भी दुनिया भर से जमकर प्यार मिल रहा है, जापान में RRR की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें राजामौली ने भी हिस्सा लिया. इस स्क्रीनिंग के बाद उन्हें एक बहुत प्यारा गिफ्ट मिला जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की. 

क्या है राजामौली को मिला खास गिफ्ट?
RRR की स्क्रीनिंग के बाद एक 83 साल की जापानी महिला ने राजामौली को 1000 ओरिगामी क्रेन्स गिफ्ट किए. ये खास तोहफा उसने राजामौली के लिए अच्छी सेहत की कामना के साथ दिया. 

Advertisement

राजामौली ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जापान में लोग ओरिगामी क्रेन्स बनाते हैं और अपने प्रिय लोगों को गुड लक और अच्छी सेहत की कामना के साथ गिफ्ट करते हैं. इन 83 साल की महिला ने ऐसे हजार ओरिगामी क्रेन बनाए हमें गिफ्ट किए क्योंकि RRR ने उन्हें बहुत खुशी दी. कुछ जेस्चर ऐसे होते हैं जिन्हें कभी चुकाया नहीं जा सकता. बस आभारी हूं.' 

तस्वीरों में राजामौली इस महिला के साथ मुस्कुराते हुए पोज करते दिख रहे हैं. एक दूसरी तस्वीर में उनकी पत्नी, रमा राजामौली इस महिला को गले लगा रही हैं. गिफ्ट पैक पर RRR स्टार्स जूनियर एनटीआर और राम चरण का, 'नाटु नाटु' गाने से आइकॉन पोज है. अपने प्यार भरे तोहफे के साथ महिला ने गिफ्ट पैक पर लिखा- 'मैं 83 साल की हूं. मैं हर रोज RRR के साथ डांस करना चाहती हूं. मैंने ये एक-एक करके बनाए हैं. राजामौली गारू... जापान में आपका स्वागत है.'  

Advertisement

क्या है ओरिगामी क्रेन का मतलब?
जापानी कल्चर में ओरिगामी का विशेष महत्त्व है. ये एक आर्ट है जिसमें कागज को मोड़कर, उसे अलग-अलग जीवों की आकृतियां दी जाती हैं. और ओरिगामी में क्रेन्स का विशेष महत्व होता है. वहां क्रेन को खुशियां और अच्छी सेहत का सिंबल माना जाता है. वहां यह भी कहा जाता है कि अगर आप 1000 ओरिगामी क्रेन बनाते हैं तो आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती हैं. 

क्यों रखी गई RRR की स्पेशल स्क्रीनिंग? 
भारत में, मार्च 2022 में रिलीज हुई 'RRR' को, जापान में अक्टूबर में रिलीज किया गया था. लेकिन उस समय कोविड को ध्यान में रखते हुए वहां इन्फेक्शन कंट्रोल की कड़ी गाइडलाइन्स लागू थीं, जिसके चलते राजामौली RRR फैन्स के साथ इंटरैक्ट नहीं कर पाए थे. तब उन्होंने ये इच्छा जताई थी कि वो जापान में फिल्म के लिए चीयर करती हुई क्राउड के साथ फिल्म देखना चाहते हैं. 

अब हालात सामान्य होने के बाद राजामौली की उस विश को पूरा करते हुए वहां के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने RRR की ये स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें राजामौली ने थिएटर में हाउसफुल ऑडियंस के साथ इंटरैक्शन भी किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement