Advertisement

अनुराग कश्यप की बेटी से इंडिया मिलने आए बॉयफ्रेंड, पानी पूरी खाकर हुए क्रेजी

कुछ समय पहले ही आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड शेन से अपने रिलेशनशिप की बात कबूली थी. इस दौरान आलिया ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने डेटिंग ऐप के जरिए सेन को अप्रोच किया था. शेन इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड आलिया से मिलने मुंबई आए हुए हैं.

Aaliya Kashyap Aaliya Kashyap
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने यू-ट्यूब के जरिये अपना डिजिटल डेब्य़ू कर लिया है. इस बार उनके इस वी-लॉग में कोई और नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे शामिल हैं. शेन अपनी गर्लफ्रेंड आलिया से मिलने मुंबई आए हुए हैं. 

वीडियो की शुरुआत में आलिया बताती हैं कि बॉयफ्रेंड के साथ वे दोनों पापा (अनुराग कश्यप) के घर पर स्टे करेंगे. वीडियो ब्लॉग के जरिए आलिया अनुराग के घर स्थित अपने रूम का टूर करवाती हैं. फिर वे तैयार होकर शेन को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचती हैं. लगभग दो घंटे के इंतजार के बाद जब शेन उनसे मिलते हैं. तो उस वक्त आलिया की खुशी वाकई में देखने लायक होती है.

Advertisement

 
रिफ्रेश होने के लिए शहर से दूर गांव की ओर चलीं रवीना टंडन, शेयर किया पोस्ट

अपने वीडियो ब्लॉग में आलिया ने शेन के विजिट को बड़े ही खूबसूरती से दिखाय है. इस दौरान शेन इंडियन खाने का लुत्फ उठाते नजर आते हैं. आलिया के इस वीडियो में पापा अनुराग कश्यप भी गेस्ट अपीरियंस एक दो बार दिख जाते हैं. पहली बार इंडियन खाना चख रहे शेन का पानी पूरी खाते वक्त का रियेक्शन बेहद ही क्यूट लग रहा है. आलिया के पानी पूरी ऑफर करने के बाद शेन कुछ समय के लिए बिलकुल चुप हो जाते हैं और उनके एक्सप्रेशन से ही रिएक्शन का पता चल रहा है कि उन्हें यह इंडियन स्नैक्स बहुत पसंद आया है. इस बीच आलिया और अनुराग शेन के रिएक्शन पर भी कॉमेंट करते हैं. बता दें, आलिया शेन से पांच हफ्ते बाद मिल रही हैं. एक डेटिंग ऐप के जरिये इन कपल्स की मुलाकात हुई थी. 

 

Advertisement
 
 
 
 
आलिया ने पिछले एक साल से वीडियो ब्लॉग बनाना शुरू किया है. जहां वे अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों को फैंस संग शेयर करती रहती हैं. उनके इस वीलॉग में पैरेंट्स समते कई क्लोज फ्रेंड्स शामिल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वालीं आलिया ने कुछ समय पहले ही मेंटल हरैसमेंट पर दिलखोलकर बातचीत की थी. दरअसल अपनी लॉन्जरी वाली तस्वीर अपोलोड करने के बाद उन्हें कई ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर हुए अटैक से आलिया इतनी सहम गई थीं कि उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट तक डिलीट करने का मन बना लिया था. हालांकि अब आलिया को यह सब डील करना आ गया है. अब उनपर निगेटिव कमेंट्स और ट्रोलिंग का असर नहीं पड़ता है. 
 
ये भी पढ़ें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement