
शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में आमिर खान और गौरी खान का रिलेशन चर्चा में रहा. आलिया ने अपना 32वां जन्मदिन फैमिली संग सेलिब्रेट किया. इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने उन्हें बर्थडे विश किया. एक्टर आदि ईरानी ने सलमान खान को लेकर अहम खुलासा किया. फिल्म रैप में जानें और क्या खास हुआ.
'तुम्हें बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा', Pak क्रिटिक पर भड़के सैफ के बेटे इब्राहिम, दी धमकी?
इब्राहिम अली खान की डेब्यू मूवी 'नादानियां' चर्चा में है. लोगों ने स्टारकिड को खराब एक्टिंग के लिए ट्रोल किया है. खुद को मूवी क्रिटिक बताने वाले तमूर इकबाल (Tamur Iqbal) नाम के एक पाकिस्तानी शख्स ने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म की आलोचना की. पोस्ट में इब्राहिम की एक्टिंग के अलावा उनकी लंबी नाक का भी मजाक उड़ाया. लेकिन ट्विस्ट तब आया जब इब्राहिम ने शख्स को इंस्टा पर डायरेक्ट मैसेज कर फटकार लगाई.
इरफान पठान की पार्टी में GF संग पहुंचे थे आमिर खान, EX वाइफ भी दिखीं साथ, Video
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर गर्लफ्रेंड संग दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, पिछले महीने इरफान पठान ने इंटीमेट तरीके से अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. इरफान पठान के एनिवर्सरी बैश में आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी संग पहुंचे थे. खास बात ये है कि वीडियो में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आ रही हैं.
'मेरे चेहरे से निकल रहा था खून, चोट देखकर भी सलमान ने नहीं की थी मदद', बोले एक्टर आदि ईरानी
फिल्म 'चोरी चोरी छुपके छुपके' में एक्टर आदि ईरानी भी थे. एक इंटरव्यू में आदि ने बताया कि सलमान खान सेट पर काफी गुस्से वाले हुआ करते थे. एक बार एक्टर ने उन्हें कांच के फ्रेम पर धक्का दे दिया था जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई थी. घटना के बाद आदि ने सलमान का रिएक्शन बताया. उन्होंने कहा, 'जब पहले लगी थी तब वो बाहर निकल गए थे. कोई माफी कुछ नहीं.'
'60 की उम्र में शादी...', तीसरी बार दूल्हा बनेंगे आमिर खान? रिश्ते को मिली परिवार की मंजूरी
आमिर खान ने बताया कि वो लेडी लव गौरी को पिछले 25 सालों से जानते हैं. लेकिन करीब डेढ़ साल पहले दोनों फिर से रीकनेक्ट हुए. गौरी संग तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान ने कहा- मैं दो बार शादी कर चुका हूं. पर अब 60 साल की उम्र में शादी करना शायद मुझे शोभा नहीं देगा. लेकिन देखते हैं क्या होता है.
शादी के बाद सोनाक्षी ने अकेले मनाई पहली होली, कहां गायब थे जहीर? ट्रोल होने पर दिया जवाब
सोनाक्षी सिन्हा होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में अकेले ही रंगों से खेलती नजर आईं. उनके साथ पति जहीर इकबाल दिखाई नहीं दिए. शादी के बाद पत्नी संग पहली होली सेलिब्रेट न करने पर कुछ लोगों ने जहीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. पति के ट्रोल होने पर सोनाक्षी भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब दिया.
32 साल की हुईं आलिया, सासू मां ने लुटाया प्यार, करीना-रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन को एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर के साथ मना रही हैं. आलिया को पति के अलावा उनके परिवार की तरफ से भी बर्थडे विश मिली. एक्ट्रेस को उनकी मां सोनी राजदान, सासू मां नीतू कपूर, ननद करीना कपूर खान और रिद्धिमा कपूर सहित कई स्टार्स ने विश किया है.