Advertisement

Aamrapali Dubey Dance Video: गार्डन में आम्रपाली दुबे ने किया किलर डांस, Nirahua बोले- बगरी ना हो बबरी होखेला

निरहुआ का कमेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सिनेमा लवर्स हमेशा ही इस जोड़ी को साथ देखना पसंद करते हैं. देखिये निरहुआ ने भी उनके फैंस का मान रखा और कमेंट करके बता दिया कि सोशल मीडिया हो या स्क्रीन वो आम्रपाली का साथ कहीं नहीं छोड़ने वाले. 

आम्रपाली दुबे, निरहुआ आम्रपाली दुबे, निरहुआ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST
  • आम्रपाली के डांस पर निरहुआ का कमेंट
  • एक्ट्रेस ने एक्सप्रेशन से किया घायल

आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. आम्रपाली अपनी टेलेंट से तो लोगों को इंप्रेस करना जानती ही हैं. पर उनकी खूबसूरती के चर्चे भी कम नहीं हैं. अच्छी बात ये है कि वो काम में चाहें कितनी ही बिजी क्यों ना हों. सोशल मीडिया के जरिये फैंस से कनेक्शन बनाये रखना नहीं भूलतीं हैं. 

Advertisement

आम्रपाली का धांसू डांस 
इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे के 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनके लिये वो अकसर ही कुछ ना कुछ पोस्ट किया करती हैं. इस दफा आम्रपाली ने फैंस के लिये एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है, जो पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आम्रपाली गार्डन में भोजपुरी सॉन्ग पर कमारिया मटकाते दिख रही हैं. 

अस्पताल से Malaika Arora डिस्चार्ज, काम छोड़कर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे Arjun Kapoor

गाने पर डांस करते हुए आम्रपाली जबरदस्त एक्सप्रेशन भी दे रही हैं. प्रिटेंड लॉन्ग सिल्ट आउटफिट में आम्रपाली की सुंदरता देखने लायक है. मतलब ओपन हेयर में वो जिस टशन में भोजपुरी गाने पर डांस कर रही हैं. वो हुनर हर किसी में देखने को नहीं मिलता. बस आम्रपाली की इन्हीं अदाओं पर उनके फैंस फिदा  नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

ब्लू बिकिनी-ब्लैक चश्मे में Namrita malla का सुपर सिजलिंग अवतार, फैंस बोले- लाजवाब

निरहुआ ने भी किया कमेंट 
आम्रपाली की अदाओं पर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Nirahua) भी दिल हारते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस के वीडियो पर निरहुआ कमेंट करते हुए लिखते हैं कि “बगरी” ना हो “बबरी” होखेला. निरहुआ का ये कमेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सिनेमा लवर्स हमेशा ही इस जोड़ी को साथ देखना पसंद करते हैं. देखिये निरहुआ ने भी उनके फैंस का मान रखा और कमेंट करके बता दिया कि सोशल मीडिया हो या स्क्रीन वो आम्रपाली का साथ कहीं नहीं छोड़ने वाले. 

और बताओ आम्रपाली का वीडियो पसंद आया या नहीं?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement