Advertisement

Aamrapali Dubey की खूबसूरती के दीवाने हुए Khesari Lal Yadav, वायरल हुआ रोमांटिक वीडियो

साड़ी के पलेट सॉन्ग में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. रेड कलर की साड़ी में आम्रपाली खूबसूरत बाल नजर आ रही हैं. नई नवेली दुल्हन की तरह दिखने वाली आम्रपाली का मदहोश करने वाला अंदाज देख कर खेसारी लाल अपने मन को काबू में नहीं रख पाते.

खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • भोजपुरी सॉन्ग 2022
  • आम्रपाली दुबे ने खेसारी पर चलाया जादू

भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करती हैं. बीते कुछ सालों में आम्रपाली ने इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बना ली है. इसलिये हर दिन उनके चर्चे भी होते रहते हैं. आज कल एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) संग अपने एक गाने को लेकर लाइमलाइट में आ चुकी हैं. 

Advertisement

खेसारी-आम्रपाली का रोमांटिक सॉन्ग
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है. फैंस को इन्हें ऑन स्क्रीन साथ देखना काफी पसंद है. हांलाकि, काफी वक्त से इन्हें साथ नहीं देखा गया. इसलिये इनके चाहने वालों ने एक पुराना सॉन्ग ट्रेंड करा दिया. ये गाना भोजपुरी फिल्म आशिकी (Aashiqui) से है, जिसके बोल हैं साड़ी के पलेट. 

हैंगओवर उतारने के लिए Deepika Padukone बैग में रखती हैं खास दवा, आपको है मालूम?

साड़ी के पलेट (Saree Ke Palet) सॉन्ग में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. रेड कलर की साड़ी में आम्रपाली खूबसूरत बला नजर आ रही हैं. नई नवेली दुल्हन की तरह दिखने वाली आम्रपाली की अदाएं देख कर खेसारी लाल अपने का दिल उनके पास नहीं रहता. वीडियो में दोनों ही स्टार्स अपनी केमिस्ट्री से संमा बांधते दिखे.  

Advertisement

Karan Johar Fitness: 50 साल की उम्र में कैसे फिट दिखते हैं करण जौहर? कबूल चुके हैं बोटोक्स कराने की बात

गाने में दोनों स्टार्स की एक्टिंग के साथ एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे स्टारर इस सॉन्ग को अब तक यूट्यूब पर 52 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बढ़ते व्यूज की गिनती अब भी चालू है. फैंस गाने पर जबरदस्त प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल और आम्रपाली की फिल्म को भी लोगों ने उतना ही पसंद किया था, जितना की अभी गाने को कर रहे हैं. गाने को खेसारी लाल ने शिल्पी राज के साथ मिल कर अपनी आवाज दी है. गाने की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसे कितनी बार भी सुनो बोर नहीं हो सकते. 

सुन कर बताइयेगा कि गाना कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement