
बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज एक बदनाम... आश्रम का तीसरा सीजन खूब चर्चा बटोर रहा है. सीजन 3 के आने के बाद आश्रम सीजन 4 का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में बॉबी देओल खुद को भगवान बता रहे हैं. एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी, चन्दन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर और दर्शन कुमार भी नजर आ रहे हैं.
रिलीज हुआ आश्रम 4 का टीजर
बॉबी देओल और एमएक्स प्लेयर ने आश्रम 4 का टीजर शेयर कर दिया है. इस टीजर के कैप्शन में लिखा है कि बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बाते जानते हैं. इसलिए आश्रम 3 के एपिसोड के साथ आश्रम 4 की झलक भी साथ लाए हैं.
टीजर की शुरुआत में बॉबी देओल निराला बाबा के रूप में दिखाई दे रहे हैं. उनके नाम के जयकारे लगाए जा रहे हैं. इसके बाद बाबा निराला बोलते हैं, 'भगवान हम हैं, तुम्हारे कानों से ऊपर स्वर्ग बनाया है मैंने, भगवान को कैसे अरेस्ट कर सकते हो.' टीजर में पम्मी पहलवान की आश्रम में वापसी दिखाई गई है. नए सीजन में पम्मी दुल्हन बनती भी नजर आएगी.
टीजर को देखकर लगता है कि इस बार बाबा निराला की करतूतों का पर्दाफाश आखिरकार हो जाएगा और वो पुलिस के हत्थे लग ही जाएगा. पम्मी पहलवान भी कुछ बड़ा सोचकर ही आश्रम में वापस आई है. वहीं बाकी के किरदारों को देखना भी दिलचस्प होने वाला है.
Aashram 3 Review: भगवान बनने के चक्कर में बॉबी देओल का चार्म पड़ा फीका, बेहद स्लो है सीरीज की रफ्तार
आश्रम 4, साल 2023 में आएगा. वेब सीरीज में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, अदिती पोहनकर, तुषार पांडे, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और अनुप्रिया गोइनका स्टार्स नजर आएंगे. आश्रम का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है.