Advertisement

WWE से रिटायर हुए द अंडरटेकर, अभिषेक बच्चन ने यूं दिया ट्रिब्यूट

अपने लगभग 3 दशक लंबे करियर में द अंडरटेकर ने कई बड़े धुरंधरों को मात दी और अपन यूनिक स्टाइल से दर्शकों के दिलों पर राज किया. उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. अंडरटेकर के रिटायरमेंट पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

हर एक फील्ड में कोई ना कोई एक नाम तो ऐसा होता है जिसके आगे सभी की छवि धूमिल होती नजर आती है. जैसे की एक्टिंग में अमिताभ बच्चन, सिंगिंग में लता मंगेशकर क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर. उसी तरह वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी की WWE की दुनिया में वो नाम है द अंडरटेकर. अंडरटेकर ने हाल ही में रेसलिंग से सन्यास ले लिया. अपने लगभग 3 दशक लंबे करियर में द अंडरटेकर ने कई बड़े धुरंधरों को मात दी और अपन यूनिक स्टाइल से दर्शकों के दिलों पर राज किया. उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. अंडरटेकर के रिटायरमेंट पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें सलाम किया. 

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर अंडरटेकर की फेमस एंट्री का GIF वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और बताया कि बचपन से ही वे उनके बहुत बड़े फैन रहे हैं. अभिषेक ने कैप्शन में लिखा- याद करिए टीनएज के दिनों को, जब हम सभी ने अंडरटेकर की एंट्री को पहली बार देखा था और हम लोग चकित रह गए थे. उसके बाद से सारी दुनिया चकित ही रही है. एक लेजेंड. #FarewellTaker @undertaker. 

 

देखें: आजतक LIVE TV

सुपरस्टार रेसलर्स ने दिया ट्रिब्यूट

बता दें कि अंडरटेकर ने सोमवार सुबह WWE से रिटायरमेंट ले लिया. अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देने के लिए बिग शो, केन, जेफ हार्डी, दा गॉडफादर, द गॉडविंन्स, रिकिशी, रिक फ्लेयर, बूकर-टी, शॉन माइकल, ट्रिपल एच समेत कई सारे स्टार रेसलर्स ने शिरकत की. इन सभी को अंडरटेकर ने रिंग में कई बार धूल चटाई. फेयरवेल में अंडरटेकर ने कहा अब समय आ गया है कि हम अंडरटेकर को आराम करने दें. सभी ने एक साथ थैंक यू टेकर चैंट किया. बता दें कि अंडरटेकर का असली नाम मार्क विलियम कालावे है. वे 55 साल के हैं और 3 शादियां कर चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement