Advertisement

कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे थे एक्टर अजित, फैंस से बोले- तुम कब जिंदगी जीने वाले हो?

अजित ने अपनी बड़ी जीत के बाद अपने साथ हुए भयंकर एक्सीडेंट पर रिएक्ट किया. उन्होंने साथ ही फैंस को उनके ल‍िए दुआ करने के लिए शुक्रिया अदा किया. अजित ने कहा- दूसरे व्यक्ति क्या कर रहे हैं, इसकी चिंता मत करो. अपने जीवन पर ध्यान दो.

अजित कुमार अजित कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

साउथ एक्टर अजित कुमार की टीम ने दुबई में हुए कार रेसिंग कॉम्पीटीशन में थर्ड रैंक पाकर सबको खुश कर दिया. फैंस उनपर बेहद प्राउड फील कर रहे हैं. लेकिन रेस की प्रैक्टिस के दौरान अजित की कार का खतरनाक एक्सीडेंट भी हो गया था. हालांकि वो बाल-बाल बच गए थे, लेकिन ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि सबकी सांसें थम गई थी. 

Advertisement

अजित की जीत

अजित ने अपनी बड़ी जीत के बाद इस एक्सीडेंट पर रिएक्ट किया और साथ ही फैंस का दुआ करने के लिए शुक्रिया अदा किया. अजित ने कहा- दूसरे व्यक्ति क्या कर रहे हैं, इसकी चिंता मत करो. अपने जीवन पर ध्यान दो. अपनी पुरानी बातें याद करते हुए वो आगे बोले कि, ''फिल्में देखो. सब कुछ ठीक है. लेकिन तुम्हें पता है... 'अजित वाझगा, विजय वाझगा' (अजित अमर रहे, विजय अमर रहे)... तुम अपनी जिंदगी कब जीने वाले हो?''

एक्टर ने आगे कहा, "आपने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. लेकिन कृपया अपनी जिंदगी का ख्याल रखें. मुझे बहुत खुशी होगी जब मुझे पता चलेगा कि मेरे फैंस भी जीवन में बहुत अच्छा कर रहे हैं. जब वो अच्छे होते हैं, तो वे मेरे साथियों, मेरे को-स्टार्स के लिए दयालु होते हैं और उनके पास कहने के लिए अच्छी बातें होती हैं.

Advertisement

''फिर से कहूंगा, जिंदगी बहुत छोटी है. हमारे परपोते हमें याद नहीं रखने वाले. इसलिए बस ये ध्यान रखें. आज के लिए जिएं. अतीत को न देखें और इस बात की चिंता न करें कि क्या हो सकता है. इस पल के लिए जिएं, अभी जीना है. क्योंकि एक दिन, हम सभी मर जाएंगे और ये सच है. आइए हम सभी कड़ी मेहनत करें, खूब खेलें और खुश रहें. स्वस्थ रहें - सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी, आप सभी को प्यार.''

पैशन है कार रेसिंग 

अजित को रेसिंग से बेहद लगाव है, उन्होंने ऐलान किया था कि वो तब तक फिल्में नहीं करेंगे जब तक रेसिंग सीजन ऑन रहेगा. वो इससे पहले के महीनों में ही शूटिंग करेंगे. अजित की कार रेसिंग की अपनी टीम है जिसका नाम टीम अजित कुमार है. 24H दुबई 2025 की 991 कैटेगरी में अजित की टीम थर्ड पोजिशन पर आई है. उनकी टीम में Mathieu Detry, Fabian Duffieux और Cameron McLeod भी शामिल हैं.

बता दें, इस रेस की चर्चा तब हुई जब अजित के कार क्रैश का वीडियो सामने आया. अजित तो इस एक्सीडेंट में सेफ दिखे लेकिन उनकी कार पूरी तरह से तहस नहस हो गई थी. बावजूद इसके अजित रुके नहीं उन्होंने अपनी रेसिंग जारी रखी. ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement