Advertisement

मैं इंडिया में काम नहीं कर रहा इसलिए लोगों को लगता है कि मैं मर गया हूं - हरीश पटेल 

बॉलीवुड एक्टर हरीश पटेल एक बार फिर अपनी हॉलीवुड फिल्म Eternals को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन हरीश यह नहीं भूलते कि यूके शिफ्ट होने के बाद लोगों को लगने लगा था कि वे जिंदा नहीं हैं. 

हरीश पटेल हरीश पटेल
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST
  • एक लंबे समय से हिंदी फिल्मों में गायब हरीश पटेल
  • Eternals में उनकी मौजूदगी देख चौंके फैंस

हरीश पटेल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. बता दें, हरीश इंडिया छोड़ यूके शिफ्ट हो गए हैं जिस वजह से बॉलीवुड फिल्मों में उनकी सक्रियता कम हो गई है. ऐसे में कई लोगों को लगने लगा था कि हरीश अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 

ट्रेलर देखने के बाद मेरी चर्चा हुई शुरू 

एक इंटरव्यू के दौरान हरीश ने बताया, जैसे ही लोगों ने मेरी फिल्म Eternals का ट्रेलर देखा है, तब से मेरे बारे में चर्चा होनी शुरू हो गई है. अचानक से मैं लोगों की नजरों में आ गया. इससे पहले तो लोगों ने मान लिया था कि मैं इस दुनिया में ही नहीं रहा. हरीश आगे कहते हैं, मैं सोचता था कि आखिर लोगों ने यह मानने से पहले मुझसे आकर पूछा क्यों नहीं. चलो, गूगल ही सर्च कर लेते कि हरीश पटेल गया है, मर गया है या जिंदा है. क्योंकि मैं यहां काम नहीं कर रहा था, या दिख नहीं रहा था, तो बस बोल दिया कि मैं नहीं रहा. 

Advertisement

21 साल का हुआ अमिताभ का नाती, Abhishek Bachchan बोले- मामू के जूते-कपड़े लेना बंद करो

 

यूके में थिएटर कर रहे हैं हरीश 
हरीश 1998 में आई फिल्म गुंडा में हिबू हटेला के किरदार से चर्चा में आए थे. यूके में हरीश अपनी जमीन तलाश रहे हैं. वहां की जिंदगी के बारे में हरीश बताते हैं, मुझे यहां मेरा पहला प्यार जो कि थिएटर है, उसे जिंदा करने का मौका मिला. मैं प्ले किया करता था, रॉयल नैशनल थिएटर में मेरा प्ले राफ्ता-राफ्ता काफी पॉपुलर रहा. इसके बाद मैं वहां के कई टीवी शोज का हिस्सा बना. 

श्रद्धा आर्या की शादी के बाद वायरल हुआ 'निकाह' का वीडियो, फैंस बोले- OMG

इंटरनैशनल प्रोजेक्ट में देख लोगों ने खोजना शुरू किया 

हरीश को इस बात की हैरानी है कि अचानक से उनके इंटरनैशनल प्रोजेक्ट के बाद लोगों ने उन्हें तलाश करना शुरू कर दिया है. हरीश बताते हैं, एकदम से 14 साल बाद, मुझ पर लोगों का इतना प्यार आया और लोग मुझे आकर कहने लगे कि सर आपने पहले क्यों नहीं बताया. मैंने सोचा भी था कि मैं पहले लोगों को इसकी जानकारी दूंगा. लेकिन फिर क्या मजा हो, लोगों को मुझ तक पहुंचने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी ही चाहिए थी. 

Advertisement

एक्स्प्लोर करने की जरूरत है 

इंटरनैशनल प्रोजेक्ट्स पर हरीश कहते गैं, दुनिया बहुत बड़ी है. आप कब तक कप के मंडुक बने रहोगे. बाहर निकलो और देखो, लोगों को अपनी सोच को एक्सप्लोर करने की जरूरत है. साथ ही लोगों को दूसरों के बारे में यह सोचना बंद करना चाहिए कि वो पब्लिक के बीच नजर नहीं आ रहा है, तो घर पर खाली बैठा होगा. 

कोविड की वजह से नहीं शामिल हो पाए प्रीमियर में 

कोरोना पोजिटिव होने की वजह से हरीश Eternals के प्रीमियर में शामिल नहीं हो सके. इसपर अपना अफसोस जताते हुए हरीश कहते हैं, मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना निराश हूं. लेकिन फिर भी खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement