Advertisement

कपिल शर्मा शो पर क्यों नहीं गए 'भीष्म पितामह', मुकेश खन्ना ने बताई वजह

एक्टर मुकेश खन्ना को द कपिल शर्मा शो नहीं अच्छा लगता. यही वजह है कि जब कपिल ने शो में महाभारत की कास्ट को बुलाया था तो उसमें वे नजर नहीं आए थे. हाल ही में मुकेश ने इस बात का खुलासा किया है.

मुकेश खन्ना मुकेश खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है. शो की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है क्या स्टार्स क्या आम आदमी, हर घर में इस शो को पसंद किया जाता है. मगर एक शख्स ऐसा भी है जिसे द कपिल शर्मा शो बिल्कुल भी पसंद नहीं है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि वो एक्टर है जिसकी पॉपुलैरिटी एक जमाने में कपिल शर्मा से कम नहीं थी. जिसके शो शक्तिमान को भी घर-घर में देखा जाता था. ये सुनने में अटपटा जरूर लग सकता है पर सच है कि एक्टर मुकेश खन्ना को द कपिल शर्मा शो नहीं अच्छा लगता. यही वजह है कि जब कपिल ने शो में महाभारत की कास्ट को बुलाया था तो उसमें वे नजर नहीं आए थे. हाल ही में मुकेश ने इस बात का खुलासा किया है.  

Advertisement

मुकेश खन्ना ने अपने मन की बात दर्शकों के सामने रखी है और ये बताया है कि वे क्यों न्योता मिलने के बाद भी वे कपिल शर्मा के शो पर नहीं पहुंचे थे. उन्होंने लिखा- ये प्रश्न वायरल हो चुका है की महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं? कोई कहता है उनको आमंत्रित नहीं किया गया. कोई कहता है उन्होंने ख़ुद मना किया. ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है. ये सच है कि इन्वाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता. ये भी सच है की मैंने खुद मना कर दिया था.
 
अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है. बड़े से बड़ा एक्टर जाता है. जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा! यही प्रश्न गूफी ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो लोग हमें इन्वाइट करने वाले हैं. मैंने कहा तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊंंगा. कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉपुुलर है परन्तु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता. फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है. जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है. घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंंसते हैं.

Advertisement

सिद्धू-अर्चना का काम सिर्फ हंसना

इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हंंसते हैं मुझे आज तक समझ नहीं आया. एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं. उसका काम है हंंसना. हंंसी ना भी आए तो भी हंंसना. इसके उन्हें पैसे मिलते हैं. पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे. अब अर्चना बहन बैठती हैं काम? सिर्फ हा हा हा करना. एक उदाहरण दूंगा. आप समझ जाएंंगे कि कॉमेडी का स्तर कितना घटिया है इस शो में. आप सबने इसके पहले का रामायण शो देखा होगा.

कपिल अरुण गोविल को पूछता है. आप बीच पर नहा रहे हो. भीड़ में से एक बंदा चिल्ला कर बोलता है. अरे देखो देखो राम जी भी VIP underwear पहनते हैं! आप क्या कहेंगे? मैंने सिर्फ़ प्रोमो देखा. उसमें अरुण गोविल जो श्री राम जी की इमिज लेकर घूमते हैं, सिर्फ मुस्कुरा दिए. जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है उससे आप ये घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं! नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा. मैं होता तो कपिल का मुँह बंद करा देता. इसलिए मैं नहीं गया.

बता दें कि मुकेश खन्ना काफी बेबाक किस्म के हैं और चाहें सोशल मीडिया हो या फिर कोई भी दूसरा मंच, वे कभी भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की भी क्लास लगाई थी और कहा था कि उन्हें महाभारत और रामायण की कोई भी जानकारी नहीं है. इसके बाद सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा जब इसपर गुस्साए तो मुकेश अपने बयान का बचाव करते नजर आए थे. बता दें कि मुकेश खन्ना को महाभारत सीरियल में भीष्म पितामह और टीवी शो शक्तिमान में लीड रोल प्ले करने के लिए जाना जाता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement