Advertisement

Top TV News: 5 साल से काम की तलाश में एक्टर, सना मकबूल ने बॉयफ्रेंड संग मनाया जीत का जश्न

नया हफ्ता शुरू हो चुका है. इसी के साथ आपके लिए पिछले हफ्ते की टेलीविजन की बड़ी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जीत लिया है. आरती सिंह शादी के चार महीने बाद दूसरे हनीमून पर निकल चुकी हैं. बेटी के जन्म के बाद राहुल वैद्य ने करोड़ों की लग्जरी कार खरीद ली है.

टीकू तलसानिया, सना मकबूल टीकू तलसानिया, सना मकबूल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

नया हफ्ता शुरू हो चुका है. इसी के साथ आपके लिए पिछले हफ्ते की टेलीविजन की बड़ी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जीत लिया है. उन्होंने बॉयफ्रेंड संग जीत का जश्न मनाया. आरती सिंह शादी के चार महीने बाद दूसरे हनीमून पर निकल चुकी हैं. बेटी के जन्म के बाद राहुल वैद्य ने करोड़ों की लग्जरी कार खरीद ली है. सालों से फिल्म-टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा टीकू तलसानिया जॉबलेस हैं. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया ईरानी आजकल पर्दे से गायब हैं. वो कई सालों से काम की तलाश कर रही हैं. 

Advertisement

सना मकबूल ने बॉयफ्रेंड संग मनाया जीत का जश्न 
एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीत ली है. बिग बॉस जीतने के बाद वो रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी संग खुशियां सेलिब्रेट करती दिखीं. श्रीकांत बुरेड्डी ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस के मंच से सना संग फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ट्रॉफी पकड़े नजर आए. 

जॉबलेस हैं मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया
सालों से टीवी-फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा टीकू तलसानिया जॉबलेस हैं. इन्हें काम नहीं मिल रहा है. पिछले 5 साल से ये थिएटर और प्ले करके गुजारा कर रहे हैं. टीकू की बेटी शिखा तलसानिया पेशे से एक्ट्रेस हैं.

काम को तरसी एक्ट्रेस 
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया ईरानी आजकल पर्दे से गायब हैं. वो कई सालों से काम की तलाश कर रही हैं. पर सनाया को उनका मन-पसंद प्रोजेक्ट अभी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में वो दोस्तों संग पार्टी और घर संभालने पर ध्यान दे रही हैं. 

Advertisement

दूसरे हनीमून पर आरती सिंह 
करोड़पति बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी के बाद आरती सिंह अपनी लाइफ के बेस्ट फेज को जी रही हैं. शादी के चार महीने बाद वो पति संग दूसरे हनीमून के लिए विदेश निकल गई हैं. जहां से वो लगातार वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं. 

राहुल वैद्य ने खरीदी कार 
सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों कलर्स टीवी के 'लाफ्टर शेफ' शो में नजर आ रहे हैं. वहीं अब उन्होंने अपने लिए एक चमचमाती रेंज रोवर कार खरीदी है. राहुल का कहना है कि बेटी नव्या के जन्म के बाद उनकी किस्मत पहले से अच्छी हो गई है. इसलिए वो लाइफ में आई इस खुशी का क्रेडिट अपनी प्रिसेंस को देते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement