Advertisement

Shenaz Treasury Prosopagnosia: मुश्किल दौर से गुजर रहीं शाहिद कपूर के साथ डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस, हुई गंभीर बीमारी

शहनाज ट्रेजरीवाला का लुक पहले से काफी बदल गया है. एक्ट्रेस की हाल ही में कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसके बाद सब इस क्यूट एक्ट्रेस को याद कर रहे थे. शहनाज ने शाहिद कपूर, अमृता राव के साथ फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Shenaz Shenaz
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • शहनाज ने इश्क विश्क से किया था डेब्यू
  • फिल्म इंडस्ट्री छोड़ बनी यू-ट्यूबर
  • प्रोसोपेग्नोसिया नाम की बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस

90s में आई यूथ रोमांटिक मूवी इश्क विश्क से शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला, तो आपको याद ही होंगी. शहनाज की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि, उसके बाद एक्ट्रेस ज्यादा फिल्मों में तो नजर नहीं आईं, लेकिन हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जो एक्ट्रेस ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया (Prosopagnosia) नाम की बीमारी है.

Advertisement

गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस 
शहनाज ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया डायग्नोस किया गया है, इस बीमारी की जानकारी उन्हें भी अभी ही मिली है. शहनाज ने कहा कि - 'मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि मैं लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाती हूं. मुझे सिर्फ आवाजें पहचान में आती थी.' 
एक दूसरी स्टोरी अपडेट में शहनाज ने लिखा कि- 'हां ये मैं हूं, मुझे एक मिनट लग जाते हैं समझने में कि सामने कौन है. कभी-कभी ये कोई क्लोज फ्रेंड भी होते हैं, जिन्हें मैंने कुछ समय से देखा नहीं होता है.' 

शहनाज ने बयां किया दर्द

अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए शहनाज ने कहा कि 'मुझे पहचानने में दिक्कत होती है. मैं पहचान नहीं बता सकती अगर मेरे सामने दो एक जैसे कद-काठी के शख्स खड़े हों. अगर उनकी आंखे, बाल या बॉडी टाइप सेम हो, तो मुझे समझने में वक्त लगता है.' शहनाज ने कहा 'मुझे लगता था मैं बेवकूफ हूं, लेकिन नहीं मैं बीमार हूं. मैं अपनी पूरी जिंदगी ये सोचती रही कि मैं क्यों लोगों को पहचान नहीं पाती हूं, अब जाकर पता चला है कि ये सब इस डिसऑर्डर की वजह से हुआ है.' शहनाज ने लोगों से अपील की कि 'प्लीज, मुझे समझे, मैं अनजान नहीं बनती थी, ये सब एक कारण से था. मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि क्यों मैं लोगों की पहचान को मिक्स कर देती हूं. बाहरी ही नहीं करीबियों के साथ भी मुझसे कई बार ऐसा हो चुका है. ये एक असली दिमागी तकलीफ है. कृप्या दयालू रहें और समझें.'  

Advertisement

Deepika Padukone के इंतजार में Ranveer Singh, फोटो पोस्ट कर कहा- मेरी पत्नी का...
 

फिल्मों से गायब शहनाज

शहनाज ट्रेजरावाला का जन्म 29 जून 1981 को मुंबई में हुआ था. शहनाज पारसी फैमिली से बिलॉन्ग करती है, न्यू यॉर्क में पढ़ाई पूरी करने के बाद शहनाज ने मेथड एक्टिंग और थिएटर में ट्रेनिंग ली. शहनाज के करियर की शुरुआत MTV से हुई थी. जहां वो मोस्ट पॉपुलर रेडियो जॉकी रह चुकी हैं. शहनाज ने यूं तो फिल्मी करियर की शुरुआत तुलेगू फिल्म एढुरुलेनी मनिषि से की थी, लेकिन पहचान बॉलीवुड फिल्म इश्क विश्क से मिली. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिव एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट भी किया गया था. 

इश्क विश्क के बाद शहनाज ने कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया जैसे हम तुम, उम्र, आगे से राइट, रेडियो, लव का द एंड, डेली बेली, वन लाइफ़ में,  जिसके बाद इनके फिल्मी करियर पर ब्रेक लग गया.  शहनाज फिलहाल अपना यू-ट्यूब चैनल चलाती हैं. शहनाज
ट्रेजरी नाम के इस यू-ट्यूब चैनल पर दो लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. एक्ट्रेस को ट्रैवल करना बेहद पसंद है. अपने चैनल पर भी शहनाज जगह जगह की जानकारी देती नजर आती हैं. 

पेरिस में परवान चढ़ रहा Malaika-Arjun का प्यार, एक्ट्रेस ने खुद को बताया कैप्शन चोर
 

Advertisement

क्या है प्रोसोपेग्नोसिया?

ये बीमारी दिमाग से जुड़ी होती है. इस बीमारी के शिकार लोग आंखें, नाक, मुंह को अलग-अलग देख सकते हैं लेकिन किसी के चेहरे को सही रूप से नहीं देख पाते. न ही चेहरे के भाव या मुद्राएं ठीक से पहचान पाते हैं. इसका सबसे मुश्किल पहलू यह है कि लोगों को तुरंत पता नहीं चलता कि उनके साथ कोई गड़बड़ हो गई है.

प्रोसोपेग्नोसिया दो तरह की होती है. 
1. विकासशील- जिसमें लोग चेहरा पहचानने की योग्यताओं को विकसित करने में असफल रहते हैं.
2. उपार्जित- यह दिमाग़ में किसी तरह की चोट लगने के बाद होता है और यह बहुत दुर्लभ है.

प्रोसोपेग्नोसिया से बीमार लोगों को समाज में शर्मिंदगी का डर हमेशा सताता रहता है. इस बीमारी का कोई स्थाई इलाज अब तक नहीं निकल पाया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement