Advertisement

Film wrap: सुशांत के घर में एक्ट्रेस को लगा डर, सहेलियों से मिलीं परिणीति चोपड़ा

मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका फ्लैट करीबन 4 साल तक खाली रहा था. उस फ्लैट में रहने से हर कोई बच रहा था. परिणीति चोपड़ा हाल ही में दोस्त की शादी में गईं, जहां वो सहेलियों से मिलीं.

अदा शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत अदा शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका फ्लैट करीबन 4 साल तक खाली रहा था. उस फ्लैट में रहने से हर कोई बच रहा था. परिणीति चोपड़ा हाल ही में दोस्त की शादी में गईं, जहां वो सहेलियों से मिलीं. हनी सिंह, स्वामी कैलाशानंद गिरि से मिलने पहुंचे. 

Advertisement

स्वामी कैलाशानंद गिरि के चरणों में बैठे हनी सिंह, जोड़े हाथ-छुए पैर, क्यों हुए नतमस्तक?
रैपर हनी सिंह ने जबसे म्यूजिक इंडस्ट्री में कमबैक किया है. वो हर जगह छाए हुए हैं.

सुशांत के घर में लगा डर-महसूस हुई एक्टर की मौजूदगी? अदा बोलीं- डरावनी चीजें...
2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका फ्लैट करीबन 4 साल तक खाली रहा था. उस फ्लैट में रहने से हर कोई बच रहा था.

करोड़पति एक्टर के पास नहीं काम, मजदूरी करने को मजबूर, बोला- चाय की दुकान खोली पर...
वेब सीरीज 'त्रिभुवन मिश्राः सीए टॉपर' से सुर्खियों में आए पॉपुलर एक्टर मानव कौल के पास काम नहीं है. इसके बारे में एक्टर ने एक वीडियो के जरिए फैन्स को बताया. 

मणिपुरी एक्टर ने 'जिगरा' के मेकर्स पर लगाया आरोप, 'नॉर्थ-ईस्ट एक्टर्स संग होता है भेदभाव'
बिजोऊ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें फिल्म में एक रोल का वादा कर स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा गया.

Advertisement

सानिया संग परिणीति ने अटेंड की वेडिंग, सहेलियों में हुईं खूब बातें, दूल्हे संग नाचे राघव
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सात समंदर पार तुर्की में अपनी दोस्त की शादी में बिजी हैं. पति राघव चड्ढा भी उनके साथ हैं.

फायरिंग, धमकी और अब दोस्त की हत्या... क्या सलमान खान मांगेंगे बिश्नोई समाज से माफी? क्या कह रहे करीबी
क्या सलमान 1998 के शिकार केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से माफी मांगेंगे? क्या इस बात का कोई चांस है कि एक्टर इस मामले में कोई पब्लिक अपॉलिजी या निजी तौर पर माफीनामा जारी करेंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement