Advertisement

यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे, आदित्य चोपड़ा ने याद किया पिता यश चोपड़ा का स्ट्रगल

अब जब यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन ने 5 दशक पूरे कर लिए हैं तो इस खास मौके पर आदित्य चोपड़ा ने अपने पिता का शुक्रिया अदा किया है और सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

यश चोपड़ा यश चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले 5 दशकों से यश राज फिल्म्स का बोलबाला रहा है. यशराज बैनर के तले ना जाने कितनी सुपरहिट फिल्में बनीं और ना जाने कितने एक्टर्स इस बैनर तले बनी फिल्मों में काम कर के सुपरस्टार बने. बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक किंग माने जाने वाले यश चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स की स्थापना आज से 50 साल पहले की थी. इस आजकल उनके बेटे आदित्य चोपड़ा चला रहे हैं. अब जब इस प्रोडक्शन हाउस ने 5 दशक पूरे कर लिए हैं तो इस खास मौके पर आदित्य चोपड़ा ने अपने पिता का शुक्रिया अदा किया है. 

Advertisement

इस खास मौके पर यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए आदित्य चोपड़ा ने अपने इमोशन्स शेयर किए हैं और लिखा- जश्न के 50 साल, आप सभी को एंटरटेन करने के 50 साल. यश चोपड़ा को नहीं पता था कि बिजनेस कैसे चलाना है और वे पैसे बनाना भी नहीं जानते थे. उन्हें इस बात की जरा भी जानकारी नहीं थी एक कंपनी को चलाया कैसे जाता है. मगर उन्हें कड़ी मेहनत और टैलेंट पर पूरा भरोसा था. उन्हें आत्मनिर्भरता पर विश्वास था. जब एक सृजनात्मक इंसान (यश चोपड़ा) ने अपनी आर्ट पर भरोसा किया तब जाकर यश राज फिल्म का जन्म हुआ.

 

आदित्य चोपड़ा ने कहा कि- राजकमल स्टूडियो चलाने वाले वी सांताराम ने अपने ऑफिस के स्टूडियो में यश चोपड़ा को एक छोटा सा कमरा दिया था. मेरे पिता को उस समय नहीं पता था कि उस छोटे से कमरे में उन्होंने जिस छोटी सी कंपनी की शुरुआत की थी वो आगे जाकर फिल्म जगत की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. साल 1995 को यश राज फिल्म्स की 25वीं सालगिरह पर मैंने डेब्यू किया था और फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रिलीज हुई थी. फिल्म की सक्सेस ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. 

Advertisement

 

लोगों की मदद से हुआ ये कमाल

आज जब प्रोडक्शन हाउस के 50 साल हो रहे हैं मैं सोच रहा हूं कि इन 50 सालों में यशराज फिल्म्स की सक्सेस का असली राज क्या है? 50 सालों में ऐसा क्या हुआ है कि कंपनी इतना फल-फूल रही है. क्या ये यश चोपड़ा की क्रिएटिवीटी का कमाल है? या उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के 25 साल के करियर का कमाल है? या ऐसा सिर्फ अच्छे भाग्य की वजह से हुआ है? पर मैंने जाना कि इनमें से कोई भी वजह नहीं है. YRF को सक्सेस सिर्फ लोगों की वजह से हुआ है. वो सभी लोग, जिन्होंने पिछले 50 सालों में यहां काम किया है. 

कई सुपरहिट फिल्में हुईं रिलीज

बता दें कि हाल ही में यश चोपड़ा का 88वां जन्मदिन भी था. इस मौके पर फिल्म जगत के सितारों ने फिल्ममेकर को याद किया. यश राज फिल्म्स की बात करें तो इसके बैनर तले जो पहली फिल्म रिलीज हुई थी वो थी राजेश खन्ना की फिल्म दाग. ये फिल्म साल 1973 को रिलीज हुई थी. इसके बाद से अब तक कई सारी सुपरहिट फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिसमें कभी कभी, सिलसिला, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, मोहब्बतें, धूम, वीर जारा, फना, चक दे इंडिया, एक था टाइगर, हिचकी समेत कई सारी फिल्में शामिल हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement