Advertisement

पुष्पा के बाद Allu Arjun अपनी दूसरी फिल्म का हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में करेंगे रिलीज

त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंटापुरमुलु' ने 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. तब यह एक ब्लॉकबस्टर बन गई थी. 'अला वैकुंठपुरमुलु' का कुल कलेक्शन लगभग 160 करोड़ रुपये का है. यह फिल्म, 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.

अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • पुष्पा के बाद आएगी अल्लू की दूसरी फिल्म
  • सिनेमा में रिलीज होगा हिंदी वर्जन

अल्लू अर्जुन सबसे चर्चित स्टार्स में से एक है. फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के बाद से अल्लू अर्जुन के खूब चर्चे हो रहे हैं. ये फिल्म दुनियाभर में हिट साबित हुई है. 'पुष्पा' की लोकप्रियता और सफलता को देखते हुए, अब फिल्म 'अला वैकुंटापुरमुलु' के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को हिंदी में डब करने का फैसला किया है. फिल्म का हिंदी वर्जन 26 जनवरी को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होगा. 

Advertisement

अल्लू अर्जुन की फिल्म होगी रिलीज

त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंटापुरमुलु' ने 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. तब यह एक ब्लॉकबस्टर बन गई थी. 'अला वैकुंठपुरमुलु' का कुल कलेक्शन लगभग 160 करोड़ रुपये का है. यह फिल्म, 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. वर्तमान में ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है.

पुष्पा के आइटम नंबर 'Oo Antava' के लिए Samantha ने चार्ज किए इतने करोड़

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' एक धमाकेदार हिट रही है, इसलिए निर्माताओं ने 'अला वैकुंटापुरमुलु' को हिंदी में रिलीज करने की योजना बनाई है. 'अला वैकुंटापुरमुलु' एक कमर्शियल एंटरटेनमेंट है जिसमें अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े और समुथिरकानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तब्बू, जयराम, सुशांत, निवेथा पेथुराज, नवदीप और राहुल रामकृष्ण ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अभिनय किया है. 

Advertisement

5 स्टार होटल से कम नहीं पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी, कीमत इतने करोड़

फिल्म 'पुष्पा' की बात करें तो इसके हिंदी वर्जन ने एक महीने में 84.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं विदेशों में इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना ने काम किया है. साथ ही समांथा रुथ प्रभु इसके पॉपुलर गाने 'ओ अंटावा' में नजर आई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement