Advertisement

Film wrap: ऑस्कर की रेस में 'लापता लेडीज', स्त्री 2 की कमाई ने रचा इतिहास

सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई गुडन्यूज सुनने को मिली. फिल्म लापता लडीज को ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया है. स्त्री 2 ने 604 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया है. वहीं बिग बॉस 18 की प्रीमियर डेट अनाउंस हो गई है. जानें शोबिज में और क्या खास हुआ.

श्रद्धा कपूर-नितांशी गोयल श्रद्धा कपूर-नितांशी गोयल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई गुडन्यूज सुनने को मिली. फिल्म लापता लडीज को ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया है. स्त्री 2 ने 604 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया है. वहीं बिग बॉस 18 की प्रीमियर डेट अनाउंस हो गई है. जानें शोबिज में और क्या खास हुआ.

Laapataa Ladies official indian entry for oscar 2025: ऑस्कर की रेस में किरण राव की 'लापता लेडीज', क्या इस बार आमिर खान का सपना होगा पूरा?
 
इस साल की स्लीपर हिट्स में से एक 'लापता लेडीज' भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री होगी. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने 29 फिल्मों की एक लिस्ट में से 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री चुना है. कमेटी के सामने पहुंचीं 29 फिल्मों की लिस्ट में 'एनिमल' और 'आट्टम' जैसी फिल्में भी शामिल थीं. 

Advertisement

'स्त्री 2' ने रचा इतिहास, पार किया वो माइलस्टोन जहां तक नहीं पहुंच पाए खान्स, शुरू किया 600 करोड़ क्लब
 
'स्त्री 2' पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें बॉलीवुड का कोई खान (शाहरुख-आमिर-सलमान) सुपरस्टार नहीं है और इसने बॉक्स ऑफिस पर नए क्लब की शुरुआत की है. बॉलीवुड में 100 से लेकर 500 करोड़ क्लब की शुरुआत खान्स ने ही की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 604 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.

अक्षरा सिंह के ठुमकों ने लगाई आग, प्रोग्राम में चले जूते-चप्पल, एक्ट्रेस सब छोड़कर भागीं!

यूपी में आजमगढ़ महोत्सव के आखिरी दिन फेमस सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया. लेकिन परफॉर्मेंस शुरू होने के कुछ देर बाद ही कार्यक्रम में मौजूद भीड़ ने वहां पर जमकर हंगामा कर डाला. दरअसल, एक्ट्रेस की करीब से झलक पाने को लोग एक दूसरे से आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे और फिर इस तरह धक्का-मुक्की शुरू हो गई.  

Advertisement

ऐश्वर्या राय ने किसे मारी आंख? पास खड़ी देखती रहीं आराध्या, बदले अंदाज में छाईं

ऐश्वर्या अब बेटी आराध्या बच्चन संग पेरिस फैशन वीक अटेंड करने पहुंची हुई हैं. पेरिस फैशन वीक के एक इवेंट में बच्चन परिवार की बहू प्रिंटेड ओवरसाइज्ड लॉन्ग जैकेट पहने दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने मिडिल पार्टेड ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.एक वीडियो में ऐश्वर्या कैमरे की ओर देखकर आंख मारती हुई भी नजर आ रही हैं. उनकी इस अदा पर दुनियाभर के फैंस फिदा हो गए हैं. 

'टाइम का होगा तांडव-आएगा भूचाल', BB18 लेकर लौट रहे सलमान, इतना होगा धमाकेदार

सलमान खान एक बार फिर स्वैग के साथ बिग बॉस 18 लेकर आ रहे हैं. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. सलमान ने शो को लेकर कई सीक्रेट रिवील किए हैं. सलमान ने बताया कि इस बार घरवालों के प्रेजेंट के साथ उनके फ्यूचर पर भी बिग बॉस की नजर रहेगी. बिग बॉस का नया सीजन 6 अक्टबूर 2024 से कलर्स और जियो सिनेमा ऐप पर शुरू हो रहा है. शो का ग्रैंड प्रीमियर रात 9 बजे से देख पाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement