Advertisement

Film Wrap: अभिषेक के बिना विदेश घूम रहीं ऐश्वर्या, पंचायत के 'बनराकस' ने खरीदा करोड़ों का घर

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या खास हुआ. ऐश्वर्या राय की फोटो ने सोशल मीडिया पर धमाल ही मचा दिया. एक्ट्रेस यूएस में वेकेशन मनाती स्पॉट हुईं. वहीं पंचायत सीरीज के बनराकस उर्फ दुर्गेश कुमार ने आखिरकार मुंबई में अपना घर खरीद लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है.

फिल्म रैप: ऐश्वर्या राय, दुर्गेश कुमार फिल्म रैप: ऐश्वर्या राय, दुर्गेश कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या खास हुआ. ऐश्वर्या राय की फोटो ने सोशल मीडिया पर धमाल ही मचा दिया. एक्ट्रेस यूएस में वेकेशन मनाती स्पॉट हुईं. एक फैन ने उनकी फोटो शेयर की जिसके बाद फैंस ने इसे वायरल ही कर दिया. हालांकि अभिषेक और आराध्या को साथ ना देखकर फैंस थोड़े मायूस भी नजर आए. वहीं पंचायत सीरीज के बनराकस उर्फ दुर्गेश कुमार ने आखिरकार मुंबई में अपना घर खरीद लिया है. सालों की मेहनत के बाद एक्टर ने सपनों का आशियाना बनाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. 

Advertisement

रोहित शेट्टी से पंगा लेने का आसिम को नहीं पछतावा, बोले- कभी बेइज्जती...

आसिम रियाज एक बार फिर हेडलाइंस में हैं. बिग बॉस 13 से घर-घर पॉपुलर होने वाले आसिम ने चार बाद खतरों के खिलाड़ी 14 से टीवी पर कमबैक किया था. फैन्स आसिम को रोहित शेट्टी के शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन ये वो दो दिन में ही खतरों के खिलाड़ी से बाहर हो गए. शो के रोहित शेट्टी और कंटेस्टेंट्स के संग बदतमीजी करने के लिए आसिम को खतरों के खिलाड़ी से बाहर कर दिया गया है. हर ओर आसिम को उनके एटीट्यूड के लिए ट्रोल किया जा रहा है. शो से बाहर होने के आसिम लगातार चुप्पी बनाए हुए हैं.

आराध्या के बिना अकेले विदेश घूम रहीं ऐश्वर्या? बदले लुक में आईं नजर, साथ नहीं दिखे अभिषेक

Advertisement

ऐश्वर्या राय की फोटो ने सोशल मीडिया पर धमाल ही मचा दिया. एक्ट्रेस यूएस में वेकेशन मनाती स्पॉट हुईं. एक फैन ने उनकी फोटो शेयर की जिसके बाद फैंस ने इसे वायरल ही कर दिया. हालांकि अभिषेक और आराध्या को साथ ना देखकर फैंस थोड़े मायूस भी नजर आए. ऐश्वर्या की वायरल फोटो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. फैंस का कहना है कि उनके जैसा कोई नहीं है

कभी पैसों की खातिर एडल्ट फ‍िल्मों में किया काम, आज 'बनराकस' ने खरीदा मुंबई में घर

अमेजन की पॉपुलर सीरीज पंचायत से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बनराकस यानी दुर्गेश कुमार को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. सालों की मेहनत के बाद एक्टर ने मुंबई में अपना सपनों का आशियाना बना लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. तस्वीर में उनके घर की चाबी दिखाई दे रही है. कैप्शन में वो लिखते हैं- मुंबई में अपना घर, शुक्रिया. बाबूजी हरिकृष्ण चौधरी आशीर्वाद के लिए. इतना लिखने के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है.  बिहार, दरभंगा के रहने वाले दुर्गेश कुमार के लिए सालों बाद मुंबई में घर खरीदना बिल्कुल आसान नहीं रहा. ये कामयाबी और शोहरत हासिल करने के लिए उन्होंने कई दिक्कतें झेली हैं.

Advertisement

काम देने के बहाने जबरदस्ती करने को तैयार था डायरेक्टर, ऐसे चकमा देकर भागीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया ये वाकया उनके साथ चेन्नई फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुआ था. मीता ने लल्लटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो एक तेलुगु फिल्मों का डायरेक्टर था, उसने एक्ट्रेस को ब्लॉक करने की कोशिश की थी. मीता बोलीं- एक तेलुगु डायरेक्टर ने मुझे अपनी फिल्म में मेन लीड निभाने का ऑफर दिया था. जिस एक्ट्रेस के साथ उसने लास्ट काम किया था, उसने नेशनल अवॉर्ड जीता था. उसने कहा कि इसके लिए मुझे दो महीने तक उनके साथ रहना होगा. एक पल के लिए, मुझे लगा कि उनकी अंग्रेजी कमजोर है. शायद उनका मतलब ये था कि मुझे तैयारी के लिए उनके घर जाना होगा.

4 साल का हुआ बेटा, नताशा ने मायके में मनाया जश्न, बेटे की याद में इमोशनल हुए हार्दिक

नताशा से पहले हार्दिक ने भी बेटे के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. वो अपने लिटिल प्रिंस को काफी मिस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement